आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत रिलीज़ की गई थी. लेकिन इसके रिलीज़ के बाद से Apple डिवाइस यूज़र्स को एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके तहत उन्हें फिल्म देखने के लिए ₹179 चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह कीमत कम है.
आमिर खान सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस Aamir Khan Productions ने इस गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हमें अभी पता चला है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ का रेंट Apple डिवाइस पर ₹179 दिख रहा है. हमारी टीम इस तकनीकी समस्या को जल्द हल करने की कोशिश कर रही है. आप सभी के धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद.”
महंगे टिकटों पर आमिर का सवाल
फिल्म को लेकर आमिर खान ने एक अहम मुद्दा भी उठाया है. सिनेमा का महंगा होना. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मॉडर्न मल्टीप्लेक्स कल्चर पर सवाल खड़े किए. आमिर ने कहा, “मल्टीप्लेक्स बनने के बाद टिकट के दाम काफी बढ़ गए हैं. जैसे पांच सितारा होटल में हर चीज़ महंगी होती है, वैसे ही मल्टीप्लेक्स भी अब एक लक्ज़री बन गए हैं. आम आदमी के लिए यह अनुभव अब पहुंच से बाहर होता जा रहा है.” उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए फिल्में ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकती हैं, और इसलिए उन्होंने ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज़ किया.
फिल्म की कास्ट और टीम
‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही फिल्म में 10 नए कलाकारों को भी जगह दी गई है. गीत: अमिताभ भट्टाचार्य, संगीत: शंकर-एहसान-लॉय, स्क्रीनप्ले: दिव्य निधि शर्मा, निर्माता: आमिर खान और अपर्णा पुरोहित, प्रस्तुति: रवि भागचंदका. यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि आम दर्शकों से जुड़ने और फिल्म उद्योग में मूल्य निर्धारण पर बहस छेड़ने की भी एक कोशिश है.
यह भी पढ़ें: Big Boss 19 में दिखेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये किरदार? सलमान खान की ओर से मिला ऑफर