टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है. शो की शुरुआत 24 अगस्त को हो रही है और इसके साथ ही दर्शकों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि इस बार किस-किस सेलिब्रिटी की घर में एंट्री होगी.
इसी बीच खबर आई है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह को इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट्स में से एक के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात के संकेत जरूर मिल रहे हैं.
टीवी की दुनिया से ‘बिग बॉस’ के घर तक का सफर
गुरुचरण सिंह को टीवी दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्यारे और मस्तमौला किरदार रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में जानते हैं. शो के शुरुआती कलाकारों में शामिल रहे गुरुचरण ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. हालांकि उन्होंने 2012 में शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन जबरदस्त पब्लिक डिमांड के बाद उनकी वापसी हुई. बाद में 2020 में उन्होंने शो पूरी तरह छोड़ दिया और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी को लिया गया.
पिछले साल रह चुके हैं चर्चा में
बीते साल गुरुचरण सिंह तब सुर्खियों में आए थे, जब उनके अचानक लापता होने की खबरें सामने आईं. इसके बाद उन्होंने आर्थिक तंगी और निजी संघर्षों को लेकर खुलकर बात की थी. ऐसे में अब अगर वो ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आते हैं, तो यह न केवल उनके लिए एक नई शुरुआत होगी, बल्कि दर्शकों के लिए भी उन्हें नए रूप में देखने का मौका मिलेगा.
24 अगस्त को होगा ग्रैंड प्रीमियर, इस बार घर में चलेगी ‘सरकार’
जियो सिनेमा ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान इस सीजन की थीम को लेकर बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं. इस बार ‘बिग बॉस’ में घरवालों की सरकार चलेगी और कंट्रोल सबके पास होगा. सलमान के अनुसार, जब बहुत से लोगों के पास ताकत होती है, तो टकराव और रणनीति अपने चरम पर होती हैं. यही वो पल होते हैं, जब असली चेहरे सामने आते हैं और घर जंग का मैदान बन जाता है.
सलमान खान का वादा – इस बार होगा जबरदस्त धमाल
सलमान खान ने कहा, “मैं कई सालों से इस शो से जुड़ा हूं और हर सीजन में कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार भी एक अनोखा ट्विस्ट है और मुझे भी उतना ही इंतजार है जितना दर्शकों को. गेम में जो मोड़ आने वाला है, वो इस बार शो को बिल्कुल अलग दिशा में ले जाएगा.”
यह भी पढ़ें: Yuzvendra-Dhanashree: आत्महत्या करने वाले थे चहल! धनश्री से तलाक पर पहली बार बोले युजी, जानें क्यों हुए दोनों अलग