SIR List In Bihar: बिहार में मतदाता सूची को लेकर एक अहम पड़ाव पर काम चल रहा है. 1 अगस्त 2025 से बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित हो चुकी है. यानी अब हर मतदाता के पास यह जांचने का मौका है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
यह प्रक्रिया SIR (Special Summary Revision) के तहत हो रही है, जिसका मकसद है, मतदाता सूची को पूरी तरह से अपडेट और दुरुस्त करना. अनुमान है कि इस बार करीब 65 लाख वोटरों के नाम हटाए जा सकते हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हर व्यक्ति खुद अपनी जानकारी की जांच करे.
क्या आपका नाम लिस्ट में नहीं है?
अगर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, या कोई जानकारी गलत दर्ज है, तो अभी आपके पास 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक का समय है. इस दौरान आप दावा (Form 6) या सुधार (Form 8) के जरिए अपनी जानकारी को सही करवा सकते हैं.
नाम जोड़ने या सुधार करवाने की प्रक्रिया:
1. लिस्ट की जांच करें:
चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं.
अपने विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड करें.
स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या जिला निर्वाचन कार्यालय से भी सूची देख सकते हैं.
2. BLO या ERO से संपर्क करें:
अगर नाम नहीं है या जानकारी गलत है, तो अपने क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) या सहायक ERO से मिलें.
टोल-फ्री नंबर से भी जानकारी ली जा सकती है,
3. सही फॉर्म भरें:
Form 6: अगर नाम जोड़ना है.
Form 8: अगर नाम, पता या उम्र आदि में सुधार करवाना है
फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध हैं..
4. जरूरी दस्तावेज संलग्न करें:
आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि में से कोई एक.
दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत हैं, इसलिए प्रक्रिया वैध और सुरक्षित है.
अंतिम सूची 30 सितंबर को आएगी
इस पूरी प्रक्रिया का मकसद यह है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न हो. दावे और आपत्तियों की जांच 26 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी, और फिर अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी.
सतर्क बनें, समय रहते कदम उठाएं
चुनाव आयोग ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सूची को गंभीरता से जांचें और अगर कोई गलती है तो उसे सुधारने में देर न करें. यह आपकी लोकतांत्रिक भागीदारी का पहला और सबसे अहम कदम है.
यह भी पढ़ें- Big Boss 19 में दिखेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये किरदार? सलमान खान की ओर से मिला ऑफर