दादी का जिक्र...आ गया सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग बरोटा, इमोशनल हो गए फैंस

    हर नए रिलीज के साथ यह एहसास और गहरा होता जा रहा है कि सिद्धू सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक भावनात्मक विरासत थे, जिन्हें उनके गीत हमेशा ज़िंदा रखते हैं. इसी कड़ी में उनका नया ट्रैक ‘बरोटा’ एक बार फिर फैंस को भावुक कर गया है.

    Sidhu Moose Wala new song barota released
    Image Source: Social Media

    हर नए रिलीज के साथ यह एहसास और गहरा होता जा रहा है कि सिद्धू सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक भावनात्मक विरासत थे, जिन्हें उनके गीत हमेशा ज़िंदा रखते हैं. इसी कड़ी में उनका नया ट्रैक ‘बरोटा’ एक बार फिर फैंस को भावुक कर गया है. सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल से ‘बरोटा’ का रिलीज होना उनके प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. वीडियो में सिद्धू को देखना और उनकी आवाज़ को सुनना फैंस के लिए एक भावनात्मक पल था.रिलीज होते ही यह गाना चारों तरफ ट्रेंड करने लगा और सिद्धू की लोकप्रियता का फिर सबूत मिल गया.

    5 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो को रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल गए. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 60 लाख से अधिक व्यूज़, 10 लाख से ज्यादा लाइक्स, और 8 लाख से अधिक कमेंट्स दर्ज हो चुके हैं.मौत के बाद रिलीज हुए सिद्धू के गानों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. पहले 11 पोस्टह्यूमस ट्रैक्स की तरह ‘बरोटा’ भी रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से वायरल हो गया है, और अब यह संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है.

    गाने में हथियारों का तगड़ा विज़ुअल

    सिद्धू मूसेवाला की पहचान उनके गानों में दिखने वाले स्टाइलिश ट्रैक्टर, देसी माहौल और हथियारों की विज़ुअल प्रेज़ेंटेशन रही है. ‘बरोटा’ में भी वही पहचान दिखती है. एक बड़े बरगद के पेड़ पर भारी भरकम बंदूकें टंगी नजर आती हैं. सिद्धू के गानों की यह एस्थेटिक आज भी उनके फैंस के बीच उतनी ही दमदार मानी जाती है.

    दादी जसवंत कौर को भावुक श्रद्धांजलि

    इस गाने की सबसे दिल छू लेने वाली बात यह है कि इसमें सिद्धू ने पहली बार अपनी दादी जसवंत कौर का ज़िक्र किया है.गीत के बोल कोई नेड़े तेड़े नईं सी खब्बी खान जम्मेया, अंबो जसवंती आले पोते नाल दा…इन पंक्तियों में सिद्धू अपनी दादी के प्रति प्यार और गर्व दोनों व्यक्त करते दिखते हैं. यह बात भी मशहूर है कि सिद्धू अपनी दादी से बेहद लगाव रखते थे और उन्हीं की इच्छा पर उन्होंने अपने बाल लंबे रखे थे.

    सिद्धू की आवाज़—फैंस के लिए एक जिंदा याद

    ‘बरोटा’ यह एक बार फिर साबित करता है कि सिद्धू ने जो कुछ छोड़ा है, वह किसी कलाकार की सामान्य विरासत नहीं, बल्कि एक धड़कती हुई याद है.उनकी आवाज़, उनका अंदाज़ और उनका कला-प्रेम आने वाले कई सालों तक फैंस के दिलों में उसी तरह गूंजता रहेगा.

    यहां देखें VIDEO

    यह भी पढ़ें: 'Saraayah' कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का नाम किया रिवील... क्या है इसका मतलब? इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे लोग