स्पेस स्टेशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है- वैज्ञानिक खोजें, तकनीकी प्रयोग, और अब… एक अनोखा हेयरकट. शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. तकनीकी या वैज्ञानिक नहीं, बल्कि बिल्कुल मानवीय और दिलचस्प रिकॉर्ड- वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर बाल कटवाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और इस यादगार लम्हे के साक्षी बने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निकोल एयर्स, जिन्होंने खुद अपने हाथों से शुभांशु का हेयरकट किया.
अंतरिक्ष में कैंची चली, इतिहास बना
निकोल एयर्स, जो अमेरिकी एयरफोर्स में मेजर हैं और पहले ही 122 दिन स्पेस स्टेशन पर बिता चुकी हैं, ने सोशल मीडिया पर इस पूरे अनुभव को साझा किया. उन्होंने लिखा-"मैं पिछले हफ्ते ही सोच रही थी कि दोस्तों को क्वारंटीन से बाहर आते हुए एक नया लुक मिलना चाहिए." उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि शायद पृथ्वी पर लौटने के बाद वह हेयरकट बिज़नेस शुरू कर सकती हैं.
एयर्स का यह स्पेस हेयरकट अनुभव शुभांशु शुक्ला के लिए भी अनोखा रहा. आखिरकार, 28,000 किमी/घंटा की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए बाल कटवाना कोई रोज़मर्रा की बात नहीं है.
कठिन क्वारंटीन, बार-बार रद्द होती उड़ानें
स्पेस में जाने से पहले शुभांशु को कैनेडी स्पेस सेंटर में लगभग 30 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ा. उनकी उड़ान की मूल तारीख 29 मई थी, मगर तकनीकी कारणों से उसे स्थगित किया गया. इसके बाद भी कई बार मिशन में देरी हुई और आखिरकार 25 जून को उन्होंने ऐतिहासिक उड़ान भरी.
लंबे क्वारंटीन और स्पेस मिशन की तैयारी के दौरान शुभांशु के बाल और दाढ़ी बढ़ गए थे. और चूंकि अंतरिक्ष स्टेशन पर न तो शॉवर है, न सैलून—बाल और दाढ़ी की देखभाल अपने आप में एक चुनौती बन जाती है.
स्पेस में नहाना: वाइप्स ही भरोसा
अंतरिक्ष में नहाने की क्या व्यवस्था होती है? इसका जवाब यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में दिया था. उनके मुताबिक, "स्पेस स्टेशन पर पानी से नहाना संभव नहीं है. हम वेट वाइप्स, ड्राई वाइप्स और गीले तौलिये का इस्तेमाल करते हैं. तौलिए पर थोड़ा सा साबुन और पानी डालकर खुद को पोंछ लेते हैं." यही वजह है कि शुभांशु की शुरूआती तस्वीरों में उन्हें दाढ़ी वाले लुक में देखा गया, लेकिन कुछ ही दिन में जब वह स्टेशन के गुंबद से नजर आए, तो एकदम साफ-सुथरे और फ्रेश अवतार में.
ये भी पढ़ेंः Bihar: युवाओं को बड़ी सौगात, 5 साल में सरकार देगी 1 करोड़ नौकरियां; 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी