ऑपरेशन सिंदूर पर शिखर धवन ने ऐसा कौन सा पोस्ट किया, लोगों ने कर लिया अफरीदी को याद

    Operation Sindoor: भारत द्वारा 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद क्रिकेटर शिखर धवन का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, जिसे लोग सीधे तौर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर कटाक्ष मान रहे हैं.

    Shikhar Dhawan posted about operation sindoor people tensed about afridi
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: भारत द्वारा 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद क्रिकेटर शिखर धवन का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, जिसे लोग सीधे तौर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर कटाक्ष मान रहे हैं. धवन का यह रिएक्शन ऐसे वक्त आया है जब कुछ ही दिन पहले अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए विवाद खड़ा किया था.

     शिखर धवन का ट्वीट बना सुर्खियों का केंद्र

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शिखर धवन ने एक सीधा और सधा हुआ पोस्ट करते हुए लिखा "भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, भारत माता की जय! इस ट्वीट को अफरीदी के पुराने बयान का प्रत्यक्ष जवाब माना जा रहा है. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अफरीदी को घेरना शुरू कर दिया. किसी ने पूछा, "अफरीदी अब कहां है?" तो किसी ने मीम के ज़रिए उन्हें कटोरे के साथ खड़ा दिखाया.

    पहले भी भिड़ चुके हैं धवन और अफरीदी

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसके बाद अफरीदी ने भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद धवन ने करारा जवाब देते हुए कहा था. "कारगिल में भी हराया था. ऑलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे? बेवजह कमेंट्स करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ अफरीदी. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है. जय हिंद!"

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बदली कूटनीतिक तस्वीर

    भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. इन हमलों में Loitering Munition यानी आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. अमेरिका, फ्रांस और इज़राइल जैसे देशों ने इस सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया, जबकि तुर्किए, अज़रबैजान और कतर ने पाकिस्तान का पक्ष लिया.

    धवन का संदेश स्पष्ट – देशहित सर्वोपरि

    शिखर धवन का रुख यह दर्शाता है कि भारतीय खेल जगत भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और किसी भी बाहरी टिप्पणी को हल्के में नहीं लेता. धवन का पोस्ट जहां देशप्रेम की भावना को दर्शाता है, वहीं यह उन आलोचकों के लिए भी चेतावनी है जो भारत की सुरक्षा नीति पर सवाल उठाते हैं.
     

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह कौन संभालेगा टेस्ट क्रिकेट की कमान? टीम इंडिया के पास हैं ये 5 बड़े विकल्प