भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर, इस बार अपने दिल की बात खुलकर दुनिया से साझा कर चुके हैं. उन्होंने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है कि वह आयरलैंड की सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर साथ नजर आने वाले शिखर और सोफी की रोमांटिक तस्वीरों ने पहले ही फैंस के बीच चर्चाएं तेज कर दी थीं, लेकिन अब खुद शिखर ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है.
दुबई में हुई पहली मुलाकात
शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में अपने और सोफी के रिश्ते की शुरुआत का किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी. शिखर के मुताबिक, उस दिन सोफी ने कैमोफ्लाज ट्राउजर और जैकेट पहनी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, सोफी ने बताया कि शिखर की "शरारती आंखें और मासूम मुस्कान" ने उन्हें सबसे पहले आकर्षित किया.
क्रिकेट मैच में साथ दिखे थे पहली बार
शिखर और सोफी को पहली बार एक साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान देखा गया था. स्टेडियम में दोनों की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा और उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इसके बाद से दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया.
सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार
हाल ही में शिखर और सोफी वेकेशन के दौरान साथ नजर आए, जहां उन्होंने समंदर किनारे सोफी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. शिखर ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "Happy Birthday My...". इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश और मस्ती के मूड में दिख रहे थे. फैंस ने भी इस जोड़ी को खूब पसंद किया.
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और फिलहाल अबू धाबी में Northern Trust Corporation में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं. बता दें कि शिखर धवन ने 2023 में अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से 11 साल के रिश्ते के बाद तलाक ले लिया था. इस पर काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक जय अरोड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तलाक के बाद नए रिश्ते की शुरुआत में अक्सर उम्मीदें और डर साथ चलते हैं, खासकर जब आप पब्लिक फिगर हों. लेकिन एक नया रिश्ता, जीवन में आगे बढ़ने और बीते हुए अनुभवों से सीखने का अवसर भी देता है.
क्या कहता है फैंस का रिएक्शन?
शिखर और सोफी की जोड़ी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फैंस उनके नए रिश्ते को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बाउंड्री पर कैच के बदल गए नियम,गेंद को एक बार ही हवा में उछाल सकेंगे; जानें कब से होगा लागू