बाउंड्री पर कैच के बदल गए नियम,गेंद को एक बार ही हवा में उछाल सकेंगे; जानें कब से होगा लागू

    क्रिकेट के खेल में फील्डिंग के कुछ हैरतअंगेज़ कारनामे दर्शकों के बीच रोमांच भर देते हैं, लेकिन अब उनमें से एक खास तरीका इतिहास बन जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में बाउंड्री कैच के नियम में बड़ा संशोधन किया है.

    MCC Brings Strict New Rule Bunny-Hop now illegal in cricket
    Image Source: Social Media

    क्रिकेट के खेल में फील्डिंग के कुछ हैरतअंगेज़ कारनामे दर्शकों के बीच रोमांच भर देते हैं, लेकिन अब उनमें से एक खास तरीका इतिहास बन जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में बाउंड्री कैच के नियम में बड़ा संशोधन किया है. अब बाउंड्री के बाहर 'बनी हॉप' के जरिए पकड़े गए कैच को वैध नहीं माना जाएगा.

    'बनी हॉप' वह स्थिति होती है जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में कूदकर गेंद को मैदान के अंदर फेंक देता है और फिर खुद भी वापस आकर कैच पूरा करता है. MCC के नए नियमों के मुताबिक अब फील्डर को गेंद को केवल बाउंड्री के अंदर रहते हुए ही पकड़ना होगा या फिर उसे मैदान के अंदर ही खेल में बनाए रखना होगा.

    क्या बदल गया है नया नियम?

    MCC के मुताबिक, अब बाउंड्री के बाहर हवा में उड़ते हुए फील्डर गेंद को केवल एक बार छू सकता है. अगर कैच पूरा करना है तो फील्डर को दोबारा मैदान के अंदर आकर ही गेंद पकड़नी होगी. यानी बाउंड्री के बाहर हवा में उछलते हुए कई बार गेंद को हवा में उछालने की अब अनुमति नहीं होगी. इस बदलाव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की प्लेइंग कंडीशंस में इस महीने से लागू किया जा रहा है, जबकि MCC के आधिकारिक नियमों में यह बदलाव अक्टूबर 2026 से प्रभावी होगा.

    माइकल नेसर के कैच से उठे थे सवाल

    इस नियम में बदलाव की मांग BBL 2023 में माइकल नेसर के विवादित कैच के बाद तेज हो गई थी. नेसर ने बाउंड्री लाइन के पार हवा में गेंद को बार-बार उछालते हुए मैदान के अंदर कैच पकड़ा था, जिसे नियम के तहत वैध माना गया था लेकिन इस पर काफी बहस छिड़ गई थी. ऐसा ही एक मामला 2020 में मैट रेनशॉ के साथ भी हुआ था. रेनशॉ ने बाउंड्री के बाहर से गेंद को अंदर फेंका और फिर साथी खिलाड़ी टॉम बैंटन ने कैच पूरा किया था.

    MCC ने ICC को भेजा था सुझाव

    इस साल की शुरुआत में MCC ने ICC को आधिकारिक नोट भेजकर 'बनी हॉप' कैच पर आपत्ति जताई थी. MCC का कहना था कि बाउंड्री के बाहर हवा में रहकर बार-बार गेंद को उछालना खेल की भावना के खिलाफ है और इसे रोकना चाहिए. MCC ने साफ किया कि बाउंड्री के बाहर पूरी तरह खड़े होकर हवा में कैच को जारी रखना अब अवैध होगा, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी सीमा के अंदर से गेंद को हवा में धकेलता है, फिर बाहर जाता है और वापस आकर कैच लेता है, तो इसे मान्यता दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर भारत लौटे, मां की तबीयत बिगड़ने के चलते बीच में छोड़ा इंग्लैंड दौरा