पहले इंस्टा पर तलाक, अब पेरिस में रचाई सगाई; जानें कौन हैं शाही खानदान की शहजादी

    Sheikha Mahra French Montana: जब रॉयलटी और रैप का दुनिया भर में नाम हो, और जब दिल मिल जाएं दो अलग-अलग कल्चर से, तो कहानी सिर्फ खबर नहीं, हेडलाइन बन जाती है. दुबई की शहजादी शेखा महरा बिन्त मोहम्मद राशिद अल मकतूम और अमेरिकी-मोरक्कन रैपर फ्रेंच मॉन्टाना की लव स्टोरी सस्पेंस, ड्रामा, ग्लैमर और रॉयल ट्विस्ट से भरपूर ही है.

    Sheikha Mahra Rapper French Montana got engaged know who is she
    Image Source: Social Media

    Sheikha Mahra French Montana: जब रॉयलटी और रैप का दुनिया भर में नाम हो, और जब दिल मिल जाएं दो अलग-अलग कल्चर से, तो कहानी सिर्फ खबर नहीं, हेडलाइन बन जाती है. दुबई की शहजादी शेखा महरा बिन्त मोहम्मद राशिद अल मकतूम और अमेरिकी-मोरक्कन रैपर फ्रेंच मॉन्टाना की लव स्टोरी सस्पेंस, ड्रामा, ग्लैमर और रॉयल ट्विस्ट से भरपूर ही है.

    31 वर्षीय शहजादी और 40 वर्षीय रैपर ने जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान गुपचुप सगाई कर ली, लेकिन जब ये बात सामने आई, तो सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल मीडिया तक सबके कैमरे इन दोनों पर टिक गए.

    प्यार की शुरुआत दुबई की गलियों से, मोहर लगी पेरिस में

    महर और मॉन्टाना की पहली मुलाकात 2024 के अंत में हुई, जब महरा ने उन्हें दुबई का स्पेशल टूर कराया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, और फिर ये सिलसिला बढ़ता गया. कभी दुबई की नाइटलाइफ, कभी मोरक्को की गलियां, और कभी पेरिस के रोमांटिक पलों में दोनों की केमिस्ट्री किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही.

    फरवरी 2025 में पेरिस के एक हाई-प्रोफाइल फैशन शो में दोनों ने हाथों में हाथ डालकर ऑफिशियल एंट्री की, जिससे दुनिया को उनके रिश्ते की भनक लग गई.

    पहली शादी का 'ड्रामा' और इंस्टाग्राम पर 'तलाकनामा'

    इस शाही लव स्टोरी से पहले शहजादी महरा की ज़िंदगी में एक और चैप्टर था, जिसे उन्होंने बहुत ही सार्वजनिक और तूफानी अंदाज़ में खत्म किया.

    मई 2023 में महरा ने दुबई के शाही परिवार के ही सदस्य शेख माना बिन मोहम्मद से शादी की थी. लेकिन शादी ज्यादा लंबी नहीं चली. साल के अंत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा था, "मेरे शौहर, चूंकि तुम दूसरी महिलाओं में मशगूल हो, मैं तुम्हें तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं. ख्याल रखना. तुम्हारी पूर्व बीवी." इस पोस्ट ने इंटरनेट पर आग लगा दी और महरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं.

    'डिवोर्स' परफ्यूम और बिजनेस में कमबैक

    तलाक के कुछ ही हफ्तों बाद, शहजादी ने अपने ब्रांड Mahra M1 के तहत एक नया परफ्यूम लॉन्च किया, नाम था "Divorce". यह सिर्फ एक खुशबू नहीं, एक स्टेटमेंट था. एक मैसेज कि रॉयल महिलाएं टूटती नहीं, ट्रांसफॉर्म होती हैं.

    रैप की दुनिया से रॉयल लव स्टोरी तक

    फ्रेंच मॉन्टाना, जिनका असली नाम करीम खरबुश है, न सिर्फ एक ग्लोबल रैपर हैं, बल्कि एक इंसानियत से भरे दिल वाले सोशल वर्कर भी. "Unforgettable", "No Stylist" और "Writing on the Wall" जैसे हिट्स के अलावा, उन्होंने युगांडा और अफ्रीका में हेल्थ और एजुकेशन के लिए भी काफी काम किया है. उनकी पहली शादी नदीम खरबुश से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा क्रूज़ है.

    कल्चर, क्लास और केमिस्ट्री की टक्कर

    शहजादी महरा की पढ़ाई यूके और दुबई से हुई है, इंटरनेशनल रिलेशंस में डिग्री के साथ-साथ वो एक शाही नेता और बिजनेसवुमन भी हैं. वहीं मॉन्टाना रैप की गलियों से उठकर इंटरनेशनल स्टार बने हैं. इन दोनों की प्रेम कहानी महज़ एक अफेयर नहीं, बल्कि दो दुनिया का मिलन है, एक तरफ अरबी रॉयलटी, दूसरी तरफ अमेरिकन पॉप कल्चर.

    यह भी पढे़ं- शी जिनपिंग ने भेजा सीक्रेट लेटर और चीन दौरे पर जा रहे पीएम मोदी, दोनों के बीच कौन सी खिचड़ी पक रही?