भारत के एक्शन से खौफ में शहबाज, तुरंत बुलाई इमरजेंसी मीटिंग; मुनीर पाकिस्तान से गायब!

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार सुबह नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुलाई है.

    Shehbaz India emergency meeting Munir Pakistan
    शहबाज शरीफ | Photo: ANI

    इस्लामाबाद: भारत द्वारा किए गए सैन्य प्रहारों और पाकिस्तान की रणनीतिक हार के बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार सुबह नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक देश की परमाणु नीति, रणनीतिक हथियारों की स्थिति और जवाबी सैन्य कार्रवाई पर चर्चा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

    क्या है NCA?

    नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की परमाणु हथियारों और रणनीतिक हथियार प्रणालियों की सर्वोच्च संस्था है. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं और इसमें सैन्य प्रमुख, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, और रणनीतिक कमांड के शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं.

    बैठक का मकसद क्या?

    सूत्रों के मुताबिक, बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है:

    • भारत की मिसाइल हमलों की समीक्षा
    • पाकिस्तान की रणनीतिक प्रतिक्रिया की संभावनाएं
    • देश की परमाणु नीति को लेकर आंतरिक स्थिति
    • चीन और तुर्की जैसे मित्र देशों से राजनयिक संपर्क
    • अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ प्रचार रणनीति

    भारत के जवाब से बौखलाया पाकिस्तान

    भारत ने बीते घंटों में पाकिस्तान के तीन एयरबेसों को निशाना बनाया, और लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में हमले किए. साथ ही श्रीनगर से दागी गई मिसाइलों ने दो पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया. इस पर पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई असरदार सैन्य प्रतिक्रिया नहीं आ सकी है, जिससे आंतरिक दबाव तेजी से बढ़ा है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख