पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख

    Pakistan Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान की ओर से की गई ताजा गोलाबारी में राजौरी के अपर जिला विकास आयुक्त (ADDC) श्री राजकुमार ठाकुर की जान चली गई.

    Pakistan Attack jammu kashmir rajouri addc died cm abdullah console
    Image Source: ANI

    Pakistan Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान की ओर से की गई ताजा गोलाबारी में राजौरी के अपर जिला विकास आयुक्त (ADDC) श्री राजकुमार ठाकुर की जान चली गई. कल ही वह उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और उसी दिन उन्होंने मेरे द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में भी भाग लिया था. 

    आज, उनकी सरकारी आवासीय परिसर पर पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर निशाना बनाकर हमला किया गया. यह हमला सीधे तौर पर राजौरी शहर को टारगेट करते हुए किया गया, जिसमें  ठाकुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस अपूरणीय क्षति पर शब्दों से दुख व्यक्त कर पाना कठिन है. एक समर्पित अधिकारी, जिनकी सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल दी जाती थी, इस तरह चले जाना पूरे प्रशासनिक तंत्र के लिए गहरा आघात है.

    उमर अब्दुल्लाह ने जताया दुख 


    जम्मू-कश्मीर के सीएम उम कर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते किया और कहा कि  'आज, उनकी सरकारी आवासीय परिसर पर पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर निशाना बनाकर हमला किया गया. यह हमला सीधे तौर पर राजौरी शहर को टारगेट करते हुए किया गया, जिसमें श्री ठाकुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस अपूरणीय क्षति पर शब्दों से दुख व्यक्त कर पाना कठिन है. एक समर्पित अधिकारी, जिनकी सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल दी जाती थी, इस तरह चले जाना पूरे प्रशासनिक तंत्र के लिए गहरा आघात है'.

    पाकिस्तानी जेट घुसपैठ की कोशिश में थे

    जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के पाकिस्तान के दो फाइटर जेट भारतीय एयरस्पेस की ओर बढ़े. भारतीय रडारों ने उन्हें तुरंत ट्रैक किया और श्रीनगर से तैनात फाइटर यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया.  हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिराए गए पाकिस्तानी विमानों का मॉडल क्या था, लेकिन रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ये JF-17 या Mirage V जैसे फ्रंटलाइन एयरक्राफ्ट हो सकते हैं.

    लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद पर आधी रात का कहर

    आधी रात को भारतीय मिसाइलों और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों—लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद—में भारी विस्फोट हुए. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इन शहरों के कई सैन्य और कम्युनिकेशन हब पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं.
     

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान, रावलपिंडी समेत तीन एयरबेसों पर भारत ने किया हमला