वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ब्रायन लारा के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शाई होप ने ऐतिहासिक पारी खेली. शाई होप ने 69 गेंदों पर 4 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपने करियर का 19वां शतक जड़ा.

    Shai Hope makes history matches Brian Lara record and sets a new world milestone
    Image Source: Social Media

    वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शाई होप ने ऐतिहासिक पारी खेली. शाई होप ने 69 गेंदों पर 4 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपने करियर का 19वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से 19 शतक बनाए थे.

    शाई होप का शानदार शतक

    वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक की बदौलत वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया. होप ने इस पारी के दौरान अपनी तकनीकी मास्टर क्लास से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह उनका 19वां वनडे शतक था, और इस शतक के साथ ही वह ब्रायन लारा के बराबरी पर आ गए, जिन्होंने 19 वनडे शतक बनाये थे.

    इसके अलावा, इस मैच में शाई होप ने वनडे क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे कर लिए, जो उनके शानदार करियर की एक और उपलब्धि है. हालांकि, वह अपने शतक के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि वेस्टइंडीज को यह मुकाबला 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

    वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ शतकवीरों की लिस्ट में शाई होप का नाम

    शाई होप का यह शतक उन्हें वेस्टइंडीज के सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर ले आया है. इस सूची में पहला स्थान क्रिस गेल का है, जिनके नाम 25 वनडे शतक हैं. शाई होप और ब्रायन लारा के नाम 19-19 शतक हैं, और अब दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

    क्रिस गेल का रिकॉर्ड: सबसे ज्यादा शतक

    वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 1999 से 2019 तक खेले गए 301 वनडे मैचों की 294 पारियों में गेल ने 25 शतक बनाए हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उनके नाम 54 अर्धशतक भी हैं, और उन्होंने कुल 10,480 रन बनाए हैं. गेल का औसत 37.83 रहा है, और वह वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन स्कोरर भी हैं.

    शाई होप की वनडे यात्रा: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

    शाई होप की वनडे यात्रा भी उल्लेखनीय रही है. उन्होंने 2016 से 2019 तक 147 वनडे मैचों की 142 पारियों में 19 शतक और 30 अर्धशतक बनाए हैं. होप का औसत 50.80 है, जो उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है. उनका सर्वोत्तम स्कोर 170 रन रहा है, और वह इस समय वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.

    ब्रायन लारा और शाई होप के आंकड़े

    जहां तक ब्रायन लारा की बात करें, तो उन्होंने 1990 से 2007 तक 299 मैचों की 289 पारियों में 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए. लारा का औसत 40.48 था और उनका सर्वोत्तम स्कोर 169 रन था. लारा की क्रिकेट यात्रा का योगदान वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, 46 साल बाद न्यूजीलैंड का ये धुरंधर खिलाड़ी बना नंबर-1 बल्लेबाज