इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी की, जिसमें वनडे और टेस्ट क्रिकेट की खिलाड़ी रैंकिंग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले. इस बार की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार करते हुए वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने का सम्मान हासिल किया है. यह उपलब्धि खास इसलिए है, क्योंकि 46 साल बाद न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में इस मुकाम तक पहुंचा है. इससे पहले, 1979 में ग्लेन टर्नर ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था.
डेरिल मिचेल की ऐतिहासिक सफलता
16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद डेरिल मिचेल ने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने का ताज पहन लिया. हालांकि, मिचेल को सीरीज के बाकी मैचों से कमर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा, लेकिन उनकी रैंकिंग में यह बदलाव उनके शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा है. अब मिचेल वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 46 साल बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा है.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बढ़ती रैंकिंग
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भी रैंकिंग में सुधार किया है. रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों की पारी खेलकर वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने सीरीज में अर्धशतक लगाकर क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान का दबदबा
अगर हम गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी ने उन्हें इस ऊंचे स्थान पर पहुंचाया है. पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद ने भी अपनी शानदार गेंदबाजी से 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 9वें स्थान पर जगह बनाई. अबरार ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 41 रन देकर 3 विकेट झटके थे. साथ ही, हारिस रऊफ ने 5 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 23वें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है.
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का दबदबा
जहां वनडे क्रिकेट में बदलाव हो रहे हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान को बरकरार रखा है. बुमराह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट लेकर अपनी स्थिति मजबूत की. वहीं, कुलदीप यादव ने दो स्थान ऊपर चढ़ते हुए टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. रवींद्र जडेजा भी चार स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी किया कमाल
ईडन गार्डन्स में 8 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया और 20 स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: सीरीज हाथ से गई, मगर इतिहास रच गए शाई होप; किया ऐसा कारनामा जिसे रोहित-कोहली भी न कर सके