IMD Alert Bihar: बिहार में सर्दी ने अचानक तीखा रुख अपना लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 22 दिसंबर तक घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इसे देखते हुए राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी बिहार में येलो अलर्ट लागू किया गया है. गुरुवार को दक्षिण-मध्य, पश्चिम-उत्तर और उत्तर-मध्य बिहार के इलाकों में हालात बेहद गंभीर रहे. कई जगहों पर दिनभर सूरज नहीं निकल सका और ठंड का असर साफ महसूस किया गया.
गुरुवार को इस मौसम की अब तक की सबसे तेज ठंड दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर इलाकों में दिन के तापमान में दो से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई. तापमान में आई इस गिरावट के कारण दिन में भी शीतलहर जैसा माहौल बना रहा. आधे से अधिक बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ.
बेघरों के लिए राहत: रैन बसेरों में हजारों लोगों ने ली शरण
तेज ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कुल 26 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जहां अब तक 6,202 से अधिक जरूरतमंद और बेघर लोगों ने शरण ली है. इन रैन बसेरों में लोगों के ठहरने के साथ-साथ भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे. प्रशासन लगातार इन राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है.
IMD पटना की चेतावनी: यातायात पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग, पटना ने कोहरे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. IMD के अनुसार घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ सकता है. लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए खास सतर्कता रखने की जरूरत बताई गई है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक पश्चिमी और उत्तरी बिहार में कोहरा सबसे अधिक प्रभावी रहेगा, जबकि दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम हो सकती है.
तापमान सामान्य से काफी नीचे, कई जिलों में रिकॉर्ड गिरावट
गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. गया में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे रहा, जबकि पटना में यह करीब 6.5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की तुलना में गुरुवार को मुजफ्फरपुर में 4.6 डिग्री, वैशाली में 6.1 डिग्री, औरंगाबाद में 7.2 डिग्री, जहानाबाद में 6.4 डिग्री, नालंदा में छह डिग्री और अरवल में लगभग सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
न्यूनतम तापमान और दृश्यता की स्थिति
गुरुवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस सबौर (भागलपुर) में दर्ज किया गया. पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान 9.9 से 15.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कोहरे का असर दृश्यता पर भी साफ दिखाई दिया. गया और भागलपुर में न्यूनतम दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सिमट गई, जबकि पटना में भी दृश्यता 100 मीटर के आसपास ही दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हालात और गंभीर होने की आशंका जताई है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढे़ं- कौन हैं जायमा रहमान, जो 17 साल बाद लौट रहीं बांग्लादेश? चुनाव में कट्टरपंथियों को देंगी चुनौती