राजधानी में लाल किला के पास हाल में हुए कार धमाके की जांच अब एक व्यापक आतंकवादी षड़यंत्र की ओर इशारा कर रही है. जांच एजेंसियों के अनुसार कार्यप्रणाली इतनी संगठित थी कि सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि चार अन्य बड़े शहरों में एक साथ ब्लास्ट करने की योजना बनाई गई थी.
जांच के दौरान यह सामने आया है कि लगभग आठ संदिग्ध आतंकियों ने इस योजना को अंजाम देने का इरादा किया था. उन्होंने चार समूह बनाये थे, प्रत्येक में दो-दो सदस्य होंगे और प्रत्येक समूह को एक-एक शहर में धमाका करने का काम सौंपा गया था. ये टीमें आईईडी (Improvised Explosive Devices) ले जाने और विस्फोट करने के लिए तैयार थी.
यह जानकारी सूत्रों ने दी है कि इस तरह की श्रृंखला हमलों का इरादा था ताकी एक ही समय पर कई बड़े शहरों में धमाके हों और सुरक्षा-प्रशासन को चौंका दें.
दिल्ली घटनाक्रम की पड़ताल
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में कार, विस्फोटक सामग्री तथा अवशेषों की बरामदगी हुई है. इलाके के निकट लाजपत राय मार्केट में धमाके के तीन दिन बाद मानव अंग पाए गए. स्थानीय एक जैन मंदिर के पास से खून-खराबा और टूटे-फूटे शरीर-अवशेष जैसों को रिकवर किया गया है.
अधिकारियों ने बताया है कि इन अवशेषों को डीएनए परीक्षण हेतु भेजा गया है, ताकि मृतक-सदस्यों की पहचान हो सके और उनके परिजनों तक सूचना पहुँचाई जा सके.
संदिग्ध और उनका नेटवर्क
जांच में यह खुलासा हुआ है कि कार में सवार व्यक्ति के रूप में नामित डॉक्टर उमर ही उस वाहन को चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ. पुलिस ने कार से मिली हड्डियाँ, दांत आदि अवशेषों का डीएनए-मिलान उमर की माँ के सैंपल से कराया है, जो मेल खा गए हैं. इस तरह इस व्यक्ति की भूमिका पहले से कहीं स्पष्ट हो गई है.
इसी तरह, अन्य संबंधित संदिग्धों की गतिविधियाँ, उनके मोबाइल ट्रैकिंग, ग्रुप चैट्स तथा यात्रा-इंतजाम की योजना भी अब सामने आ रही हैं.
सुरक्षा-प्रतिक्रिया तथा आगे की चुनौतियाँ
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने विशेष छापेमारी बढ़ा दी है. मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन व प्रमुख बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न राज्यों में हाई अलर्ट जारी हुआ है और संदिग्धों के ठिकानों की तलाश जारी है.
जांच एजेंसियाँ मानती हैं कि अगर इस तरह के धमाकों को समय पर रोका नहीं गया, तो श्रृंखला हमलों का खौफनाक दृश्य बन सकता था जिसमें अनेक नागरिकों की जान और व्यापार-संपत्ति को तेज़ी से चोट पहुँच सकती थी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में फिर हुआ लोकतंत्र का कत्ल! मुनीर को मिला तीनों सेनाओं का कंट्रोल, बना सबसे ताकतवर इंसान