ऑपरेशन सिंदूर के बाद से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मिसाइल पर रवीना टंडन का नाम और एक दिल का चित्र उकेरा हुआ है. यह तस्वीर कोई अफवाह नहीं, बल्कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर दागी गई एक असल मिसाइल की है. रवीना टंडन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनका नाम उस समय पाकिस्तान की ओर दागी गई मिसाइल पर लिखा था.
रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजो
1999 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ, तब भारत के कुछ सैनिक इस संघर्ष में शहीद हो गए थे. जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी सरकार से शहीदों के शवों की वापसी की मांग की, तो पाकिस्तान ने एक अजीब सा जवाब दिया. पाकिस्तान ने कहा कि वह शहीदों के शव तब लौटाएगा, जब भारत रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजेगा.
इसके बाद, भारतीय वायुसेना ने इस अजीबोगरीब बयान का जवाब देने के लिए एक मिसाइल पाकिस्तान की ओर दागी, जिस पर लिखा था, "रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को," और इसके साथ ही तीर के साथ एक दिल भी बना हुआ था.
'गुलमर्ग और लेह के म्यूजियम में इस घटना की तस्वीरें'
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था, "मैं कारगिल में सेना का समर्थन करने के लिए गई थी. वहां मेरे बहुत से फैन थे, शायद इसलिए मेरा नाम मिसाइल पर लिखा गया था. मुझे गर्व है कि मैं इतिहास का हिस्सा बनी." उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि गुलमर्ग और लेह के म्यूजियम में इस घटना की तस्वीरें हैं.
हालांकि, रवीना ने इस पूरी घटना के संदर्भ में कहा कि वह युद्ध को बढ़ावा नहीं देतीं, लेकिन यह जरूर मानती हैं कि जब सुरक्षा की बात हो, तो हमें उचित कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा, "हर बॉर्डर पर वो लोग कुर्बानी देते हैं, उनके भी परिवार होते हैं. हमारी नसों में खून लाल है, भले ही हमारा विश्वास या नाम अलग हो."
ये भी पढ़ेंः Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा आज, जानिए क्या है शुभ मुहुर्त; क्यों मनाया जाता है ये पर्व