'सीमा की टांगें कांप रहीं, और वो सचिन...', पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने ये क्या कह दिया?

    पाकिस्तान में बैठे सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक नया वीडियो जारी कर अपनी पूर्व पत्नी, उसके भारतीय पति सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह पर जमकर गुस्सा निकाला है.

    Seema Sachin Ghulam Haider statement Pakistan
    सीमा-गुलाम | Photo: Instagram

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में सीमा हैदर का मामला एक बार फिर चर्चा में है. पाकिस्तान में बैठे सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक नया वीडियो जारी कर अपनी पूर्व पत्नी, उसके भारतीय पति सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह पर जमकर गुस्सा निकाला है. वीडियो में गुलाम ने दावा किया कि सीमा को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है, लेकिन वो अपने चार बच्चों के लिए अब भी लड़ाई जारी रखेगा.

    ‘अब फैसले की घड़ी आ गई है’ – गुलाम हैदर का तीखा बयान

    गुलाम हैदर ने वीडियो में कहा, “सीमा को लग रहा होगा कि मैं थक चुका हूूं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं अब भी लड़ाई में हूं. उसके कर्मों का फल अब उसे मिलेगा.” उसने सचिन मीणा को "काला बैंगन" कहते हुए तीखी टिप्पणी की और कहा कि अब इन दोनों के बचे रहने के दिन गिने-चुने हैं.

    गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में कहा है - सीमा की टांगें कांप रहीं, और वो काला बैंगन सचिन कब तक बचे रहेंगे. अब फैसले की घड़ी आ गई है. इन्हें इनके कर्मों का फल मिलेगा. एपी सिंह भी इन्हें बचा नहीं पाएगा. 

    पहलगाम हमले के बाद सरकार सख्त, पाक नागरिकों पर कार्रवाई तेज

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने आदेश दिया है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समय सीमा में देश छोड़ दें. इसके चलते सीमा हैदर का मामला भी नए सिरे से सुर्खियों में है, क्योंकि वह 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी और यहां सचिन मीणा से शादी की थी.

    ‘सीमा अब भारतीय संस्कृति का हिस्सा’

    सीमा के वकील एडवोकेट एपी सिंह ने कहा है कि सीमा अब सनातन धर्म अपना चुकी है और भारत की संस्कृति में पूरी तरह घुल-मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि सीमा के सभी दस्तावेज भारत सरकार, एटीएस और गृह मंत्रालय के पास हैं, और राष्ट्रपति से नागरिकता याचिका भी दायर की गई है. सिंह ने यह भी बताया कि सीमा फिलहाल उत्तर प्रदेश के रबूपुरा में अपने ससुराल में कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रह रही है, और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई का सम्मान कर रही है.

    क्या सीमा को भी लौटना होगा पाकिस्तान?

    हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक सीमा को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं आया है, लेकिन गुलाम हैदर के वीडियो से साफ है कि पाकिस्तान की ओर से इस मामले को राजनीतिक और भावनात्मक स्तर पर भुनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस एक बार फिर तेज हो गई है.

    ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर