टीवीएफ की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. गांव की सादगी और जिंदादिली को बेहद खूबसूरती से पेश करने वाली यह कहानी अब चार सीज़न पूरे कर चुकी है और पांचवे सीजन की भी तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुआ ‘पंचायत 4’ दर्शकों को फिर से फुलेरा गांव की जिंदगी में ले गया, जहां कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस बार प्रधानजी और मंजू देवी चुनाव हार चुके हैं, वहीं सचिव जी ने एग्जाम पास कर अपनी जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत की है. साथ ही सचिव जी और रिंकी की लवस्टोरी भी एक नए मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपने जज्बात खुलकर व्यक्त किए हैं.
सचिव जी और रिंकी का एक किसिंग सीन
इस नए सीजन की सबसे चर्चा में रहने वाली बात रही सचिव जी और रिंकी का एक किसिंग सीन, जिसे लेकर दर्शकों के साथ ही एक्टर्स के भी अलग-अलग अनुभव रहे. रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सांविका भट्ट ने इस सीन को लेकर अपने विचार एक इंटरव्यू में साझा किए.
सांविका ने ‘जस्ट टू फिल्मी’ से बातचीत में बताया कि किसिंग सीन के दौरान उन्हें थोड़ी असहजता महसूस हुई. उन्होंने बताया कि जब स्क्रिप्ट का नरेशन हो रहा था, तब इस सीन का जिक्र नहीं था. शूटिंग के दौरान ही डायरेक्टर अक्षत ने उन्हें बताया कि इस बार एक किसिंग सीन भी होगा, जहां सचिव जी रिंकी को किस करेंगे. शुरू में यह सीन एक अलग अंदाज में शूट किया जाना था, जिसमें कार में सचिव जी और रिंकी की नजदीकियां बढ़ती हैं और रिंकी सचिव जी पर गिर पड़ती हैं.
सांविका ने खुलकर कहा, “मैंने मेकर्स से कुछ दिन समय मांगा कि मैं सोच सकूं कि मैं इस सीन को लेकर कितनी सहज हूं. पंचायत की खासियत यह है कि इसे ज्यादातर पारिवारिक दर्शक देखते हैं, इसलिए मुझे थोड़ा डर भी था कि वे इस सीन को कैसे लेंगे. मैं खुद भी सहज महसूस नहीं कर रही थी.”
किसिंग सीन के लिए मना कर दिया
आखिरकार सांविका ने किसिंग सीन के लिए मना कर दिया, लेकिन टीम ने सीन को और अधिक एस्थेटिक तरीके से शूट करने का फैसला लिया. उन्होंने सांविका को भरोसा दिलाया कि इस सीन को परिवार के लिए उपयुक्त और सम्मानजनक बनाएंगे. शूटिंग के दौरान सांविका ने बताया कि उन्हें थोड़ी अजीब महसूस हुई, लेकिन उनके को-एक्टर जितेंद्र ने बहुत सहयोग और समझदारी दिखाई, जिससे वे सहज रह सकीं. हालांकि अभी तक सांविका ने अपने परिवार को इस सीन के बारे में विशेष रूप से नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे इसे समझेंगे और स्वीकार करेंगे.
ये भी पढ़ेंः दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन कैसे होगा? खास है इस बार की घोषणा, जानिए पुनर्जन्म का क्या सीन है