SBI में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती, अप्लाई करने के लिए जानें लास्ट डेट और सिलेक्शन प्रोसेस

    SBI SO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस साल का सबसे बड़ा अवसर सामने आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भारी संख्या में वैकेंसी जारी की है.

    SBI SO Recruitment 2025 Total 996 posts out know how to apply and last date details
    Image Source: Freepik

    SBI SO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस साल का सबसे बड़ा अवसर सामने आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भारी संख्या में वैकेंसी जारी की है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती न केवल ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है, बल्कि उन उम्मीदवारों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं.

    SBI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत कुल 996 पदों को भरा जाएगा. इन पदों में वीपी वेल्थ (एसआरएम) की 506 सीटें, एवीपी वेल्थ (आरएम) की 206 सीटें और ग्राहक संबंध कार्यकारी की 284 सीटें शामिल हैं. यह भर्ती स्टेट बैंक के वेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें अनुभवी और योग्य प्रोफेशनल्स को शामिल किया जाएगा.

    किन उम्मीदवारों के पास होगी आवेदन की पात्रता?

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. वीपी वेल्थ पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन जरूरी है, हालांकि 60 प्रतिशत अंकों के साथ MBA (फाइनेंस, बैंकिंग या मार्केटिंग) रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. एवीपी वेल्थ पद के लिए भी ग्रेजुएशन अनिवार्य है, जबकि संबंधित क्षेत्रों में पोस्ट-ग्रेजुएशन रखने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त वेटेज मिलेगा. ग्राहक संबंध कार्यकारी पद के लिए भी न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन ही रखी गई है.

    आयु सीमा क्या तय की गई है?

    इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमाएं निर्धारित हैं. वीपी वेल्थ पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 26 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एवीपी वेल्थ के लिए यह सीमा 23 से 35 वर्ष और ग्राहक संबंध कार्यकारी पदों के लिए 20 से 35 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.

    आवेदन शुल्क और ऑनलाइन प्रक्रिया

    इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी श्रेणीवार तय किया गया है. जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर करियर सेक्शन में जाकर भरा जा सकता है. पंजीकरण करने, आवेदन फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड करने और फीस जमा करने के बाद आवेदन सबमिट किया जा सकेगा.

    चयन प्रक्रिया और कॉन्ट्रैक्ट अवधि

    स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति पांच साल की कॉन्ट्रैक्ट अवधि पर की जाएगी. उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के बाद इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी. चयनित उम्मीदवारों को एसबीआई की वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाने का मौका मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: DRDO Internship 2025: डीआरडीओ के साथ काम करने का सुनहरा मौका, सेलेक्ट होने पर इतना मिलेगा स्टाइपेंड