Meerut Murder Case: एक शादी, एक धोखा, एक हत्या... और अब जेल की सलाखों के पीछे शुरू हुई एक नई कहानी. ये कहानी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की है, जिन्होंने प्रेम के अंधे जुनून में पति सौरभ की हत्या कर दी थी. आज वही दोनों हत्यारोपी जेल में हैं, एक कपड़े सी रही है और दूसरा खेत जोत रहा है.
मुस्कान सिलाई में ढूंढ रही है सुकून
लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद शव को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया गया और हिमाचल की वादियों में घूमने निकल पड़े. लेकिन जब सच का बोझ ज़मीर से भारी हो गया, तो मुस्कान ने खुद अपने परिवार को हत्या की जानकारी दी, और फिर दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए. आज मुस्कान जेल में है. वहां वह रामायण पढ़ रही है, और कपड़े सिलना सीख चुकी है. यही नहीं, वह अब अपने केस के लिए पैसे जुटाने को सिलाई का काम कर रही है, ताकि एक निजी वकील रख सके.
साहिल की जेल की ज़िंदगी
जेल में साहिल अब खेती कर रहा है. मिट्टी से रिश्ता बनाकर शायद वह अपने गुनाह से मुंह फेरने की कोशिश कर रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों बंदी मेहनत के हिसाब से पैसे कमा रहे हैं, जिन्हें चेक से भुगतान किया जा रहा है.
मुस्कान निकली गर्भवती, चार्जशीट दाखिल
हत्या के बाद जब मुस्कान की तबीयत बिगड़ी तो जांच में सामने आया कि वह गर्भवती है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने साहिल और मुस्कान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं और अब दोनों निजी वकीलों के जरिए रिहाई की कोशिशों में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, दिल्ली-NCR तक फैला था नेटवर्क, 9 गिरफ्तार