तेजस्वी यादव के दावे पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा - अपना नाम भी नहीं पढ़ पा रहे

    बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म है, इस बार मुद्दा मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर उपजे विवाद का है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि उन्हें झूठा और भ्रामक प्रचार करने वाला भी बता डाला.

    Samrat Choudhary on Tejashwi Yadav s claim of his name missing from the voter list
    Image Source: ANI

    पटना: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म है, इस बार मुद्दा मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर उपजे विवाद का है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि उन्हें झूठा और भ्रामक प्रचार करने वाला भी बता डाला. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि तेजस्वी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई कुछ और है.

    तेजस्वी के दावे पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

    सम्राट चौधरी ने कहा कि, "विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत एक अगस्त को जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तेजस्वी प्रसाद यादव की फोटो के साथ क्रमांक संख्या- 416 पर उनका नाम दर्ज है, जबकि वे दावा कर रहे हैं कि उनका नाम काट दिया गया है." उन्होंने कहा कि, "तेजस्वी यादव का नाम काटने संबंधी दावा पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने वाला अनर्गल बयान है."

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, "राज्य निर्वाचन आयोग के जरिए जारी आधिकारिक ड्राफ्ट सूची में  तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र 181 में मतदान केंद्र 204- बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन में क्रम संख्या: 416 पर अंकित है." उन्होंने ने कहा कि, "तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में यथावत है फिर भी झूठे बयान जारी करना निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास है."

    "वे अपना नाम पढ़ कर नहीं खोज सकते"

    उन्होंने कहा कि, "राज्य सरकार निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर पूर्ण विश्वास रखती है. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वे जनता के बीच तथ्यों के आधार पर बात करें, झूठ बोलकर नहीं और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करें." इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, "मतदाता सूची में जब वे अपना नाम पढ़ कर नहीं खोज सकते, तब उनकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, उनके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह होना स्वाभाविक है."

    सम्राट चौधरी ने कहा कि, "एसआईआर ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा. आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं. अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए. आरजेडी का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है."

    ये भी पढ़ें: 'आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 416वें नंबर पर...' तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब