दो लड़कियों ने तोड़ा परिवार से रिश्ता, रचाई एक-दूसरे से शादी; अब कोर्ट में शपथ पत्र लिखकर लगा रही ये गुहार

    Same Sex Marriage in Chhatarpur: नौगांव तहसील के एक गांव की दो युवतियों—21 और 24 साल की—ने समाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली है.

    Same Sex Marriage in Chhatarpur
    AI Image

    Same Sex Marriage in Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक बार फिर प्रेम और स्वाभिमान की मिसाल सामने आई है. नौगांव तहसील के एक गांव की दो युवतियों—21 और 24 साल की—ने समाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली है. मंगलवार को दोनों ने कोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर यह साफ किया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करती हैं और अब साथ रहना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने अपने परिवारों से किसी भी प्रकार का संबंध रखने से इंकार किया.

    परिवार की असहमति, लेकिन प्रेम पर अडिग

    दोनों युवतियों के अचानक घर से गायब होने पर परिजनों ने नौगांव थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन जब पुलिस ने उन्हें ढूंढा, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी के दबाव में नहीं हैं और अपनी मर्ज़ी से साथ रह रही हैं. इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई.

    “हम बालिग हैं, अपना फैसला खुद लिया है”

    21 वर्षीय युवती ने अपने शपथपत्र में लिखा— “मैं बालिग हूं, शिक्षित हूं और मानसिक रूप से पूरी तरह सक्षम हूं. मेरा यह रिश्ता मेरी इच्छा से है और मैं इसकी जिम्मेदारी खुद लेती हूं. परिवार से मेरा अब कोई संबंध नहीं है. अगर कोई विवाद हुआ, तो मैं स्वयं उत्तरदायी होऊंगी.”

    दूसरी युवती ने बताया कि वे दोनों पहले ही 9 दिसंबर 2023 को एक मंदिर के पास विवाह कर चुकी थीं, लेकिन सामाजिक दबाव के चलते अब तक अलग-अलग रह रही थीं. अब उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाते हुए सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को मान्यता दी है.

    जिले में तीन महीने में दूसरा मामला

    गौरतलब है कि छतरपुर जिले में यह तीन महीनों में दूसरा समलैंगिक विवाह है. इससे पहले मार्च 2025 में दौरिया गांव की सोनम यादव और असम की रहने वाली मानसी वर्मन ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की थी.

    पुलिस का रवैया सहयोगात्मक

    नौगांव थाना प्रभारी सटीक सिंह ने बताया कि “दोनों युवतियां अपनी सुरक्षा को लेकर थाने आई थीं. उनके माता-पिता ने एक दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी, लेकिन अब तक इस रिश्ते को लेकर कोई औपचारिक शिकायत थाने में नहीं आई है.”

    ये भी पढ़ेंः भारत में उतरा ब्रिटेन का फाइटर जेट F-35B, आखिर क्यों टेंशन में है दुनिया? जानिए पूरा मामला