कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर पर सलमान खान की रिएक्शन वायरल, लेकिन सच्चाई हैरान कर देगी आपको

    Katrina Kaif Pregnancy: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने पहले बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की, और देखते ही देखते बधाइयों की बाढ़ आ गई. लेकिन इस बीच एक और खबर ने सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया, दावा किया गया कि सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर इस कपल को बधाई दी है.

    Salman Khan reaction to Katrina pregnancy news goes viral know more
    Image Source: ANI/ File/ Social Media

    Katrina Kaif Pregnancy: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने पहले बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की, और देखते ही देखते बधाइयों की बाढ़ आ गई. लेकिन इस बीच एक और खबर ने सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया, दावा किया गया कि सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर इस कपल को बधाई दी है. वायरल पोस्ट में सलमान का प्रोफाइल और एक प्यारा सा 'बधाई' संदेश भी शामिल था.

    लेकिन क्या वाकई में सलमान खान ने कटरीना और विक्की को इस खास मौके पर बधाई दी? सच्चाई कुछ और ही है.

     सलमान का वायरल पोस्ट फर्जी

    वायरल हो रही इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने कटरीना-विक्की की तस्वीर शेयर करते हुए इमोजी के साथ 'बधाई' लिखा. इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

    लेकिन जब हमने सलमान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की, तो पाया कि ऐसी कोई पोस्ट वहां मौजूद नहीं है. न ही उन्होंने इस जोड़ी की पोस्ट पर कोई कमेंट किया है. यानी साफ है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है, और इंटरनेट पर सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए तैयार की गई है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    दोस्ती बनी रही, रिश्ता पीछे छूट गया

    कटरीना कैफ और सलमान खान के रिश्ते की कहानियां कभी बी-टाउन की सबसे बड़ी गॉसिप हुआ करती थीं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों को हर इवेंट में साथ देखा जाता था.

    ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कटरीना ने प्रोफेशनल रिलेशन कायम रखा और 'टाइगर' फ्रेंचाइज़ी की कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. कटरीना की विक्की से शादी के बाद भी सलमान के साथ उनके संबंध सहज और सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं.

    विक्की-कटरीना का प्रेग्नेंसी एलान

    मंगलवार को कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. तस्वीर में कटरीना अपने बेबी बंप पर हाथ रखे मुस्कुरा रही हैं, और विक्की उनके पास खड़े नज़र आ रहे हैं. कैप्शन था, "हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू होने जा रहा है." यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई और फिल्मी दुनिया से लेकर फैन्स तक, हर किसी ने इस जोड़ी को ढेरों शुभकामनाएं दीं.

    यह भी पढ़ें- रूसी हमले का खौफ, WORLD WAR 3 की तैयारी! यूरोप बनाएगा 'ड्रोन वॉल', €150 अरब होगा खर्च