The Kapil Sharma Show: कॉमेडी और मनोरंजन का जब भी ज़िक्र होता है, तो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नाम खुद-ब-खुद ज़हन में आ जाता है. अब ये शो अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है और इस बार शुरुआत ही होगी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ. शो का हालिया बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर सलमान खान की हूबहू नकल करते नजर आते हैं , और खुद सलमान भी इस पर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.
सुनील ग्रोवर बने 'सलमान', भाईजान की हंसी छूट गई
वीडियो की शुरुआत होती है सुनील ग्रोवर के सलमान खान के अंदाज़ में मंच पर आने से. उन्होंने सलमान की स्टाइल में सूट पहना, उनके हाव-भाव और बोलने के तरीके को कॉपी किया और जबरदस्त अंदाज़ में डायलॉग्स बोले. सलमान खान खुद को हँसी से रोक नहीं पाए और ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाने लगे. इस पर कपिल शर्मा ने हँसते हुए चुटकी ली और कहा, "मैं असली वाले से बात कर रहा हूँ." लेकिन सुनील कहां रुकने वाले थे! जब कपिल सलमान से कहने को कहते हैं, “इस शनिवार, हमारा परिवार बढ़ेगा,” तो सुनील फिर से बीच में कूद पड़ते हैं और पूरे स्वैग के साथ ये लाइन बोलते हैं, मानो वह खुद सलमान हों.
कपिल, सलमान और सुनील की मज़ेदार तिकड़ी
इस पूरे सीक्वेंस में तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री गज़ब की रही. सुनील ग्रोवर की शरारतें, कपिल शर्मा की चुटीली बातें और सलमान की मुस्कान – इन तीनों ने मिलकर एक बार फिर दर्शकों को हंसी का फुल डोज़ दे डाला. एक मौके पर सुनील पूछते हैं, “भाई, बढ़ने से आपका क्या मतलब है?” जिस पर कपिल तुरंत चिढ़ाते हुए पूछते हैं, “भाई, आपने कभी इतना रौब दिखाया है?” सलमान मुस्कुराकर जवाब देते हैं, “नहीं.” यह पल भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
शादी और आमिर खान पर सलमान की चुटीली टिप्पणी
शो के प्रोमो में कपिल शर्मा सलमान खान की शादी को लेकर भी सवाल करते नजर आते हैं. वह आमिर खान का उदाहरण देते हुए कहते हैं, “आमिर भाई ने तो अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवा दिया है, आप कब तक रुकने वाले हैं?” सलमान खान मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, “ईमानदारी से कहूं तो आमिर परफेक्शनिस्ट हैं. जब तक शादी में परफेक्शन नहीं मिल जाता, तब तक वो रुकेंगे नहीं.” इस जवाब पर कपिल, अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
नया सीजन, नई मस्ती
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह तीसरा सीज़न नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है और सलमान खान के साथ ओपनिंग एपिसोड इसे एक यादगार शुरुआत देने जा रहा है. अब तक रिलीज़ हुए प्रोमो और बीटीएस वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इस बार मस्ती, हंसी और स्टार पावर का तड़का और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. इस ‘फनीवार’ को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर कपिल, सुनील और सलमान की तिकड़ी पूरे भारत को हँसाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें कब होगी रिलीज