अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें कब होगी रिलीज

    Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के दमदार स्टार अजय देवगन एक बार फिर ‘सरदार’ अवतार में बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

    Son of sardaar 2 releasing Update know date details
    Image Source: Social Media

    Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के दमदार स्टार अजय देवगन एक बार फिर ‘सरदार’ अवतार में बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. 2012 की सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार के इस सीक्वल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.

    दमदार अंदाज़ में लौटी ‘सरदार की वापसी’

    फिल्म के पहले पोस्टर में अजय देवगन एक जबरदस्त एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. वो दो युद्धक टैंकों के ऊपर खड़े हैं, कंधे पर लेदर जैकेट, आंखों में आक्रामकता और स्टाइलिश मूंछों के साथ ‘सरदार’ पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है — “सरदार की वापसी”, जो साफ संकेत देता है कि इस बार कहानी पहले से भी ज़्यादा ज़बरदस्त होने वाली है.

    कब रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'?

    अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. उन्होंने लिखा  कि सरदार की वापसी, 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में. यानि यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

    क्या है फिल्म की खासियत?

    'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है जिसमें अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. वहीं इस बार की कहानी में संजय दत्त एक बार फिर दमदार डॉन के रूप में वापसी करेंगे, और फुल एक्शन और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा.


    बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर


    दिलचस्प बात यह है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ एक ही दिन यानी 25 जुलाई को रिलीज हो रही हैं. परम सुंदरी एक नॉर्थ-साउथ रोमांटिक ड्रामा है जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की सीधी भिड़ंत देखने को मिलेगी.

    क्या उम्मीद कर सकते हैं दर्शक?

    एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 'सन ऑफ सरदार 2' न सिर्फ अजय देवगन के फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी, बल्कि बड़े पर्दे पर एक बार फिर पारिवारिक मनोरंजन का नया तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: कब ऑन एयर होगा नया शो Pati Patni aur Panga? मुनव्वअर फारुकी होंगे होस्ट