सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजी है.
धमकी में कहा गया है कि सलमान खान को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा. इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की भी बात कही गई है. इस मामले की शिकायत वर्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो गई है.
कई बार मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान के पीछे पड़ा हुआ है. कुछ समय पहले उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी हुई थी.
सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर काफी दुखी और परेशान हो गए थे. अब एक बार फिर उन्हें घर में घुसकर मारने और गाड़ी उड़ाने की धमकी मिली है.
क्या बोले सलमान खान?
कुछ महीने पहले सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान इन धमकियों पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी जितनी लिखी है, उतनी ही रहेगी. लेकिन वो अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हैं.
इस बार ईद पर जब उन्होंने बालकनी में आकर फैन्स को बधाई दी, तो उनके साथ भारी सुरक्षा तैनात थी. लगभग 3 महीने पहले उन्होंने अपने घर में बुलेट प्रूफ शीशे लगवाए हैं.
सलमान खान को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावा उनके पास अपनी निजी सिक्योरिटी भी है. उनका बॉडीगार्ड शेरा हमेशा उनके साथ रहता है. शूटिंग लोकेशन्स पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम होते हैं ताकि सलमान को कोई खतरा न हो.
ये भी पढ़ेंः भारत ने पहली बार बना लिया ऐसा हथियार, दुश्मन के ड्रोन का एक ही झटके में हो जाएगा काम तमाम