लो ये भी कॉपी निकली! Saiyaara को लेकर बोले सोशल मीडिया यूजर्स; रिलीज के बाद होने लगी ट्रोल

    Saiyaara Movie: फिल्मों का जादू हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचता है और इस बार मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी, और रिलीज़ के साथ ही यह दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है.

    Saiyaara Faces Copy Claim on social media
    Image Source: Social Media

    Saiyaara Movie: फिल्मों का जादू हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचता है और इस बार मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी, और रिलीज़ के साथ ही यह दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया है. इसकी कहानी, गाने, और निर्देशन पर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी शुरू हो गई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सैयारा की कहानी कोरियन फिल्म A Moment To Remember से प्रेरित है.

    'स्क्रिप्ट पर नहीं हुआ काम'

    सोशल मीडिया पर अब कई यूजर्स ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है. कुछ यूजर्स का मानना है कि सैयारा की कहानी और इसके ट्विस्ट्स काफी हद तक A Moment To Remember से मेल खाते हैं. एक यूज़र ने तो यह तक कह दिया कि मोहित सूरी कभी भी ओरिजिनल स्क्रिप्ट्स पर काम नहीं करते, और उनका कोरियन सिनेमा से पुराना रिश्ता देखा जा सकता है. एक और यूज़र ने यह भी याद दिलाया कि मोहित सूरी की पिछली फिल्म एक विलेन भी कोरियन फिल्म I Saw The Devil से प्रेरित थी.

    जहां तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है, तो यह शुरुआत में ही शानदार साबित हुई. पहले दिन 10 करोड़ की कमाई करने के बाद, फिल्म ने तीसरे दिन 45 करोड़ रुपये तक की कमाई कर डाली. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है.

    कितने रुपये किए चार्ज? 

    अहान पांडे की फीस भी इस फिल्म के हिट होने के बाद चर्चा का विषय बन गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जबकि अनीत पड्डा को शायद कम फीस मिली हो. चूंकि अहान एक प्रसिद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उनकी फीस का ज्यादा होना स्वाभाविक है. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अच्छे कंटेंट और एक मजबूत स्टार कास्ट के साथ फिल्में कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती हैं. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का सफर कहां तक पहुंचता है.

    यह भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव की होने वाली है शादी! तारीख और जगह का खुद किया खुलासा