यूट्यूबर एल्विश यादव की होने वाली है शादी! तारीख और जगह का खुद किया खुलासा

    इंटरनेट के चहेते, यूट्यूब के सुपरस्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर ट्रेंडिंग में हैं, और इस बार वजह है 'शादी की खबरें'. जी हां, इस बार ना कोई रोस्ट वीडियो है, ना कंट्रोवर्सी बल्कि सीधा शादी का डेट अनाउंसमेंट सामने आया है.

    youtuber-elvish-yadav-getting-married-he-himself-revealed-date-and-place
    Social Media: Instagram

    Elvish Yadav: इंटरनेट के चहेते, यूट्यूब के सुपरस्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर ट्रेंडिंग में हैं, और इस बार वजह है 'शादी की खबरें'. जी हां, इस बार ना कोई रोस्ट वीडियो है, ना कंट्रोवर्सी बल्कि सीधा शादी का डेट अनाउंसमेंट सामने आया है. लेकिन सवाल ये है, ये रियल है या सिर्फ फनी शो का हिस्सा?

    क्या सच में फिक्स हो गई है शादी की डेट?

    'Laughter Chefs' शो के नए प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ एल्विश की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. प्रोमो में कृष्णा मस्ती करते हुए पूछते हैं, “खाना बनाने वाली कोई ले आओ.” जवाब में एल्विश हंसते हुए कहते हैं, “मैंने तो बता दिया कि आ रही है.” तभी भारती सिंह बिना समय गंवाए बम ड्रॉप कर देती हैं, “एल्विश 25 दिसंबर 2025 को शादी कर रहे हैं… और लोकेशन है उदयपुर.” बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई. #ElvishKiShaadi ट्रेंड करने लगा और फैंस कन्फ्यूज, ये मजाक है या सच में शादी की बात हो रही है?

    फैंस कर रहे हैं सवाल 

    कुछ फॉलोअर्स इसे एक प्रॉपर कंटेंट स्ट्रैटजी मान रहे हैं, जो शो को प्रमोट करने के लिए किया गया. तो वहीं कुछ 'एल्वी आर्मी' को पूरा यकीन है कि एल्विश ने सच में अपने फैंस को क्लू दे दिया है. अब एल्विश ने भले ही ट्रेलर में मुस्कुराते हुए जवाब दिया हो, लेकिन शादी की डेट और लोकेशन जैसी डिटेल मजाक में बताना भी कोई छोटा स्टंट नहीं.

    कौन हैं एल्विश यादव?

    अगर आप इंटरनेट से जुड़े हैं और अब तक नहीं जानते कि एल्विश कौन हैं, तो चलिए शॉर्ट में बता दें. हरियाणा से आने वाले एल्विश ने यूट्यूब पर देसी अंदाज़ और मसालेदार ह्यूमर से तहलका मचा दिया. 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर उन्होंने न केवल फिनाले तक का सफर तय किया, बल्कि विजेता भी बन गए.

    लव लाइफ और एल्विश 

    एल्विश की लव लाइफ हमेशा मिस्ट्री बनी रहती है. न कोई ऑफिशियल गर्लफ्रेंड, न पब्लिक रिलेशनशिप, बस फैंस की जिज्ञासा और कुछ इनडायरेक्ट हिंट्स. अब जब खुद एल्विश ने “वो आ रही है” कह दिया और डेट भी सामने आ गई, तो दिलों की धड़कनें तेज़ होना तो लाज़मी है.

    नतीजा क्या निकला?

    अब ये मजाक है या हकीकत, इसका जवाब तो आने वाले दिनों में एल्विश ही देंगे, लेकिन एक बात तो पक्की है, एल्विश यादव जानते हैं फैंस को एंटरटेन कैसे रखना है.

    ये भी पढ़ें- अग्निवीर बनने के लिए मानसिक रूप से भी होना पड़ेगा फिट, यह टेस्ट पास करना हुआ जरूरी, क्यों हुआ बदलाव?