Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड में जब कोई फिल्म बिना किसी सुपरस्टार के सिर्फ अपनी कहानी, संगीत और अभिनय के दम पर रिकॉर्ड तोड़ दे तो समझिए सिनेमा का असली जादू चल गया है. मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 82 करोड़ रुपये की कमाई कर इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. इस फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है. दोनों की केमिस्ट्री, परफॉर्मेंस और मासूमियत ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है.
चौथे नंबर पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
साल 2025 की बात करें तो ‘सैयारा’ ने अपनी ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई करके टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बना ली है. सिर्फ विक्की कौशल की ‘छावा’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ही इससे आगे हैं. ऐसे में बिना किसी स्टार फेस के इस फिल्म की ये शुरुआत काबिल-ए-तारीफ है.
बिना सुपरस्टार, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर स्टार
‘सैयारा’ उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो चुकी है जिसने बिना किसी बड़े चेहरे के सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है. इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों को डेब्यूटेंट की बड़ी ओपनिंग मानी जाती थी, लेकिन 'सैयारा' ने उन आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है.
नवोदित कलाकारों की सबसे बड़ी शुरुआत
अब तक कोई भी डेब्यू करने वाला अभिनेता इस तरह का धमाका नहीं कर पाया, जैसा अहान पांडे और अनीता पड्डा ने ‘सैयारा’ से किया है। फिल्म ने पहले ही दिन से साफ कर दिया कि दर्शक अब सिर्फ नाम नहीं, हुनर को तवज्जो दे रहे हैं।
रविवार को भी 'सैयारा' का जलवा कायम
रविवार को ‘सैयारा’ ने 37 करोड़ की कमाई करके अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. इतना ही नहीं, यह फिल्म उन बड़ी फिल्मों की कतार में जा खड़ी हुई है जो पहले रविवार को जबरदस्त कलेक्शन करती हैं, पुष्पा 2, जवान, एनिमल और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बिल्कुल पास.
तीन दिनों में 82 करोड़ की कमाई
‘सैयारा’ ने पहले दिन 20 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 37 करोड़ की कमाई की. यानी महज तीन दिनों में फिल्म ने 82 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि दर्शक अब कंटेंट से जुड़ रहे हैं, चेहरों से नहीं. 'सैयारा' ने सिनेमा को एक बार फिर दिलों से जोड़ दिया है. यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि उस नई लहर की शुरुआत है जो युवा टैलेंट को भरोसा देती है और दर्शकों की उम्मीदों को नए स्तर पर ले जाती है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो आने वाले हफ्तों में ‘सैयारा’ कई और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है.
ये भी पढ़ें- नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान! UNSC में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब