SAFF U-19 Championship: बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में हराकर भारत बना चैंपियन, युवा खिलाड़ियों ने मारी बाजी

    SAFF U-19 Championship: अरुणाचल प्रदेश के युपिया स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त हौसला दिखाया.

    SAFF U-19 Championship India became champion by defeating Bangladesh
    बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में हराकर भारत बना चैंपियन

    SAFF U-19 Championship: जब देश भर की निगाहें आईपीएल के रोमांचक मुकाबले पर टिकी थीं, उसी वक्त भारतीय फुटबॉल ने चुपचाप इतिहास रच दिया. अंडर-19 SAFF चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर न सिर्फ खिताब जीता, बल्कि ट्रॉफी को लगातार दूसरी बार अपने नाम किया. यह मुकाबला रोमांच और जुनून से भरा था, जिसका फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ.

    अरुणाचल की मिट्टी में गूंजा जीत का जश्न

    अरुणाचल प्रदेश के युपिया स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त हौसला दिखाया. मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए बेहद शानदार रही. मैच के महज दूसरे मिनट में कप्तान सिंगमयुम शमी ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. हालांकि, बांग्लादेश ने 61वें मिनट में मोहम्मद जॉय अहमद के जरिए बराबरी कर ली, जिससे मुकाबला शूटआउट तक पहुंच गया.

    पेनल्टी शूटआउट में पल-पल बदला समीकरण

    शूटआउट में शुरुआत में बांग्लादेश को बढ़त मिल गई जब गोलकीपर माहिन ने रोहन सिंह की किक रोक ली, लेकिन भारतीय टीम ने दबाव में बिखरने के बजाय शानदार वापसी की. निर्णायक मोड़ तब आया जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुदा फैसल ने अपनी किक क्रॉसबार के ऊपर मार दी.

    सूरज और शमी ने जीत की मुहर लगाई

    भारत के गोलकीपर सूरज सिंह अहीबाम ने महत्वपूर्ण मौके पर सलाहुद्दीन साहद की किक को रोकते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा और फिर अंत में कप्तान शमी ने वही किया जिसकी उनसे उम्मीद थी—आखिरी पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को चैंपियन बना दिया.

    ये भी पढ़ेंः बिहार-ओडिशा-झारखंड बांग्लादेश का हिस्सा... तुर्किए ने भारत में फिर घुसाई नाक; मिलेगा करारा जवाब!