Safest City in The World: जब हम दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की बात करते हैं, तो हमारे ज़हन में हाई-टेक सिक्योरिटी, पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे और कम क्राइम रेट जैसे शब्द आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां लोग घर से बाहर निकलते ही बंदूक थाम लेते हैं और वजह अपराध नहीं बल्कि ध्रुवीय भालू हों? जी हां, नॉर्वे के बर्फीले द्वीपसमूह स्वालबार्ड में रहने वाले लोगों के लिए हथियार रखना रोजमर्रा की ज़रूरत है. यहां की बर्फीली वादियों में सुरक्षा की परिभाषा ही कुछ और है.
भालुओं का इलाका, इंसानों की मजबूरी
स्वालबार्ड में रहने वाली आर्कटिक इन्फ्लुएंसर सेसिलिया ब्लोमडाहल के अनुसार, यहां जंगलों, खुले इलाकों और यहां तक कि टहलने जाते समय भी रायफल या फ्लेयर गन साथ रखना आम बात है. इसका कारण कोई गैंगवार या लूटपाट नहीं, बल्कि ध्रुवीय भालुओं की बढ़ती संख्या है जो कहीं भी अचानक आ धमक सकते हैं. ब्लोमडाहल कहती हैं कि उन्होंने पिछले 9 साल में कभी अपनी रायफल का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन फिर भी बिना हथियार के निकलना खतरे से खाली नहीं.
स्वालबार्ड प्रशासन ने शहर के अंदर बंदूक चलाने या लोडेड गन ले जाने पर सख्त पाबंदी लगाई है. दुकानों और सार्वजनिक स्थानों में हथियार लेकर जाना पूरी तरह से मना है. हालांकि जंगलों में हथियार रखना कानूनी अनिवार्यता नहीं, लेकिन सलाह ज़रूर दी जाती है. बंदूक लेने के लिए गवर्नर ऑफिस से अनुमति लेनी होती है और जरूरी प्रशिक्षण भी ज़रूरी है.
जहां अपराध नहीं, वहां सबसे बड़ी सुरक्षा
स्वालबार्ड को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में गिना जाता है. यहां न कोई स्थायी निवासी होता है, न ही अपराध की घटनाएं होती हैं. इसकी भौगोलिक स्थिति इसे भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं से भी लगभग सुरक्षित बनाती है. यही कारण है कि यहां ग्लोबल सीड वॉल्ट जैसी परियोजना भी स्थापित है, जहां पूरी दुनिया की प्रजातियों के बीज सुरक्षित रखे जाते हैं. यह जगह न केवल खूबसूरत है, बल्कि सुरक्षा और जिम्मेदार जीवनशैली का एक बेहतरीन उदाहरण भी है.
ये भी पढ़ें: होने वाली है तीन महाशक्तियों की मुलाकात, इस बार केंद्र में होगा भारत, क्या बदलेगा वर्ल्ड ऑर्डर?