एक तरफ पीस टॉक दूसरी तरफ रूस ने यूक्रेन पर दागे ड्रोन, 9 की मौत

    यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक मिनीबस पर रूस ने ड्रोन से हमला कर दिया, जिसमें 9 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. यह मिनीबस बिलोपिलिया शहर से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी, जब शनिवार सुबह करीब 6 बजे उस पर लैंसेट ड्रोन से हमला हुआ.

    russian drone attack on civilian bus killed 9 and 4 injured aimed failed peace talk on ceasefire
    File Image Source ANI

    Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही शांति वार्ताओं के बीच एक दर्दनाक घटना ने फिर से युद्ध की भयावहता को उजागर कर दिया है. यूक्रेन के उत्तरी सुमी क्षेत्र में एक मिनीबस पर रूस ने ड्रोन से हमला कर दिया, जिसमें 9 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए. यह मिनीबस बिलोपिलिया शहर से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी, जब शनिवार सुबह करीब 6 बजे उस पर लैंसेट ड्रोन से हमला हुआ.

    बिलोपिलिया, जो रूसी सीमा से केवल 10 किमी दूर स्थित है, बीते दिनों से लगातार हमलों का सामना कर रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. कुछ शव इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे कि उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. सुमी के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

    तीन दिन के शोक की घोषणा

    बिलोपिलिया के प्रशासन प्रमुख यूरी जारको ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए शहर में तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यह वाहन केवल नागरिकों को निकालने के लिए चलाया जा रहा था और उसमें कोई सैन्य गतिविधि नहीं थी. यूक्रेनी प्रशासन ने इस हमले को 'रूस का युद्ध अपराध' करार दिया है और कहा कि यह जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश थी.

    गौरतलब है कि 5 मई से सुमी क्षेत्र से नागरिकों को निकालने का अभियान चल रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र रूसी हमलों की जद में है. सुमी के सैन्य प्रशासन प्रमुख सेरही क्रिवोशेंको के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब मिनीबस अपने तय मार्ग पर थी. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी 'तास' ने इस हमले को यूक्रेनी सैन्य उपकरणों पर हमला बताया, लेकिन यूक्रेनी पक्ष इसे पूरी तरह नागरिकों पर किया गया हमला मान रहा है.

    रूस-यूक्रेन की बातचीत फेल

    यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच 2022 के बाद पहली बार आमने-सामने की शांति वार्ता हुई, लेकिन बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गई. हालांकि, दोनों पक्षों ने 1,000 कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति जताई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम की मांग दोहराई है और रूस के इनकार पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही है.

    ये भी पढ़ें: F-35, F-16 सब फेल! यमन के हूतियों के पास ऐसा कौन-सा हथियार, जिससे कांप रही ट्रंप सरकार? US एयरफोर्स में दहशत!