अब यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका, करना क्या चाहते हैं ट्रंप? सीजफायर करवाते-करवाते जंग की करने लगे बात

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह ऐलान किया कि उनके देश से यूक्रेन को और हथियार भेजे जाएंगे. यह घोषणा तब आई जब कुछ ही दिन पहले पेंटागन ने यूक्रेन को दी जाने वाली कुछ अहम हथियारों की सप्लाई रोक दी थी.

    Russia Ukraine War pause in delivery of weapons
    Image Source: ANI

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह ऐलान किया कि उनके देश से यूक्रेन को और हथियार भेजे जाएंगे. यह घोषणा तब आई जब कुछ ही दिन पहले पेंटागन ने यूक्रेन को दी जाने वाली कुछ अहम हथियारों की सप्लाई रोक दी थी. वहीं, रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों को और तेज़ कर दिया है, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं. इसके अलावा, रूस के परिवहन मंत्री की रहस्यमयी मौत ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई चिंता का वातावरण पैदा किया है.

    "यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए लड़ने का हक है"

    पेंटागन द्वारा पिछले हफ्ते यह घोषणा की गई थी कि अमेरिका के पास हथियारों का स्टॉक कम हो रहा है, जिसके चलते यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम और सटीक निशाना लगाने वाले तोपखाने जैसी अहम सैन्य सहायता की डिलीवरी रोक दी गई थी. लेकिन सोमवार को ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "हमें यूक्रेन को और हथियार भेजने होंगे. उन्हें अपनी हिफाजत के लिए लड़ने का पूरा हक है." ट्रंप का यह बयान यूक्रेन के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो इन दिनों रूस के लगातार हमलों का सामना कर रहा है.

    रूस ने बढ़ाया हमलों का दायरा, सैकड़ों ग्लाइड बम दागे

    रूस ने यूक्रेन पर अपनी हवाई हमलों को और तेज़ कर दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में रूस ने 1270 ड्रोन, 39 मिसाइलें और लगभग 1000 ग्लाइड बम यूक्रेन पर दागे. इन हमलों के परिणामस्वरूप 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. जेलेंस्की ने यह भी बताया कि रूस के हमलों में ओदेसा और खारकीव जैसे शहरों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.

    यूक्रेन ने भी किया रूस पर पलटवार

    रूस की ओर से यूक्रेन के सैन्य भर्ती केंद्रों पर हमले की खबरों के बीच, यूक्रेन ने भी रूस के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने 13 रूसी क्षेत्रों में 91 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. इसके अलावा, यूक्रेनी सेना ने रूस के तेल रिफाइनरियों और एयरबेस पर भी हमले किए हैं. हाल ही में यूक्रेन ने अपने ऑपरेशन 'स्पाइडरवेब' के तहत रूस के 4 एयरबेस पर 117 ड्रोन्स से हमला किया था, जिससे कई रूसी लड़ाकू विमान नष्ट हो गए थे.

    रूस के परिवहन मंत्री की रहस्यमयी मौत

    रूस से एक और चौंकाने वाली खबर आई है, जिसमें रूस के परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइत की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने इसे आत्महत्या करार दिया है. उनकी मौत की खबर उनके बर्खास्त होने के कुछ घंटों बाद आई, लेकिन बर्खास्तगी की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना कुर्स्क क्षेत्र में रक्षा वॉल से संबंधित एक गबन मामले से जुड़ी हो सकती है. कुर्स्क में अगस्त 2024 में यूक्रेन की अचानक घुसपैठ के दौरान रूस की रक्षा लाइन कमजोर साबित हुई थी, और इस गलती के लिए स्टारोवोइत को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था.

    यह भी पढ़ेंः BRICS के मंच से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी, बढ़ेगा तनाव!