'उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए, पहला- हम इजरायल या ईरान नहीं है और दूसरा...' रूस ने ट्रंप को दी चेतावनी

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अपने उस बयान को लेकर जिसमें उन्होंने रूस को यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए '10 या 12 दिन' की समय-सीमा दे डाली.

    Russia threatens war on Donald Trump ultimatum
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ Sociel Media

    मॉस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अपने उस बयान को लेकर जिसमें उन्होंने रूस को यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए '10 या 12 दिन' की समय-सीमा दे डाली. लेकिन अब रूस से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि "हर नया अल्टीमेटम युद्ध को और करीब लाता है और यह युद्ध रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि अमेरिका और रूस के बीच होगा."

    मेदवेदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बेहद तल्ख लहजे में ट्रंप पर हमला बोला और कहा, "रूस इज़रायल या ईरान नहीं है. ट्रंप को यह समझ लेना चाहिए कि रूस के साथ अल्टीमेटम की भाषा नहीं चलेगी."

    ट्रंप का अल्टीमेटम: अब इंतजार की जरूरत नहीं

    ट्रंप ने हाल ही में स्कॉटलैंड में यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान रूस को खुले तौर पर चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि अगर जल्द ही युद्धविराम की दिशा में ठोस पहल नहीं हुई, तो अमेरिका रूस पर और उसके सहयोगी व्यापारिक साझेदारों पर सख्त प्रतिबंध लगा देगा.

    उन्होंने कहा, "मैं 10 से 12 दिनों की एक नई समयसीमा तय कर रहा हूं. अब और इंतजार करने का कोई तुक नहीं है. प्रगति शून्य है."

    गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने रूस को 50 दिनों की चेतावनी दी थी, लेकिन अब उन्होंने वह अवधि घटा दी है और यहीं से मामला गर्मा गया.

    मेदवेदेव की प्रतिक्रिया: "ट्रंप आग से खेल रहे हैं"

    मेदवेदेव का कहना है कि अमेरिका के इस तरह के अल्टीमेटम कूटनीति को खत्म कर सीधे टकराव की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने एक्स पर तीखा कमेंट किया, "हर नया अल्टीमेटम एक धमकी है, एक और कदम युद्ध की ओर. और यह युद्ध रूस और यूक्रेन का नहीं, अमेरिका और रूस का होगा."

    मेदवेदेव ने ट्रंप को यह भी याद दिलाया कि रूस कोई कमजोर राष्ट्र नहीं है जिसकी सीमाओं पर दबाव डालने से वह झुक जाएगा. उन्होंने कहा, "आप भूल रहे हैं कि आप रूस से बात कर रहे हैं, इज़रायल या ईरान से नहीं."

    ट्रंप को 'स्लीपी जो' से तुलना

    मेदवेदेव ने तंज कसते हुए ट्रंप को "स्लीपी जो" (जो बाइडेन) की तरह न बनने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, "आप भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं जो आपने बाइडेन के लिए तय किया था. याद रखिए, अल्टीमेटम देने से कोई ताकतवर नहीं बनता."

    क्रेमलिन की चुप्पी, लेकिन संकेत साफ

    हालांकि रूस की सरकार यानी क्रेमलिन ने ट्रंप के इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मेदवेदेव जैसे प्रभावशाली नेता का गुस्सा इस बात का संकेत है कि ट्रंप के तेवर मास्को में आसानी से हजम नहीं हुए हैं.

    ये भी पढ़ें- 193 में वो तीन देश कौन से हैं, जिन्होंने जंग में दिया था पाकिस्तान का साथ? पीएम मोदी ने किया जिक्र