अमेरिकी का ताकतवर फाइटर जेट F-16 रूस के आगे हुआ ढेर, जानें क्यों पाकिस्तान की बढ़ रही चिंता?

    रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन का एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है. हालांकि, रूस ने यह नहीं बताया कि यह घटना कहां हुई.

    अमेरिकी का ताकतवर फाइटर जेट F-16 रूस के आगे हुआ ढेर, जानें क्यों पाकिस्तान की बढ़ रही चिंता?
    Image Source: Social Media

    रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन का एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है. हालांकि, रूस ने यह नहीं बताया कि यह घटना कहां हुई. यह पहली बार है जब रूस ने एफ-16 विमान को गिराने का दावा किया है.

    लापता होने की मिली थी जानकारी 

    "यूक्रेनी वायु सेना के एक एफ-16 विमान को हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने गिरा दिया." लेकिन इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई. यूक्रेन ने भी एक एफ-16 के लापता होने की पुष्टि की. 12 अप्रैल 2025 को यूक्रेनी वायु सेना ने भी बताया था कि उनका एक एफ-16 विमान लापता हो गया है. इसके बाद विमान गिरने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.

    रूस ने कौन सा हथियार इस्तेमाल किया?

    बीबीसी यूक्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूक्रेनी सूत्र ने बताया कि रूस ने एफ-16 विमान पर तीन मिसाइलें दागीं. यह मिसाइलें या तो एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से छोड़ी गई थीं या फिर आर-37 एयर-टू-एयर मिसाइलें थीं. एफ-16 लड़ाकू विमान को अमेरिका का सबसे भरोसेमंद और ताकतवर फाइटर जेट माना जाता है, इसलिए इसे गिराना रूस के लिए बड़ी बात है.

    पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

    रूस के इस दावे से पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि पाकिस्तान की वायुसेना भी एफ-16 विमानों पर काफी हद तक निर्भर है. पाकिस्तान के पास करीब 85 एफ-16 जेट हैं. वहीं दूसरी ओर, भारत के पास रूस से खरीदा गया एस-400 डिफेंस सिस्टम है, जिसकी तैनाती चंडीगढ़ और गुजरात जैसे इलाकों में की गई है, ताकि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब दिया जा सके. इस घटना से ये साफ होता है कि भारत के पास ऐसा सिस्टम है, जिससे वह पाकिस्तान के एफ-16 विमानों को उड़ान भरने से भी रोक सकता है. ऐसे में रूस की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को चिंता होना लाजमी है.