Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए 100 से ज्यादा ड्रोन दागे, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार बीती रात हुआ, जो अब तक के ताजा हमलों में एक और कड़ी जुड़ी है.
रूस के हमले की तीव्रता में वृद्धि
रूस की ओर से यह हमला उस समय हुआ जब वह यूक्रेन के असैन्य क्षेत्रों को अपनी हवाई हमलों का निशाना बना रहा है. रूस की सैन्य रणनीति ने अब तीव्रता पकड़ ली है, और यूक्रेन के नागरिक इलाकों पर हमले तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि पिछले सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर लगभग 1,270 ड्रोन और 39 मिसाइलों के साथ 1,000 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम गिराए थे. इस बढ़ती हुई हिंसा के बीच रूस की सेना ने यूक्रेनी सैन्य बस्तियों पर हमलें तेज कर दिए हैं, और इसने यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई स्थानों पर घुसपैठ करने की भी कोशिश की है.
यूक्रेन में बढ़ते नुकसान के बीच रूस का जोरदार प्रहार
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हालिया हमलों से भारी नुकसान हुआ है. रूस के द्वारा नागरिक इलाकों पर किए गए हमलों में सिर्फ एक रात में ही 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इन हमलों के बाद, यूक्रेनी लोग दहशत में हैं और सेना हर हाल में रूस के हमलों से बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हालांकि, रूस के द्वारा किए गए इन हमलों के बावजूद, यूक्रेनी सेना दृढ़ता से अपनी सीमाओं की रक्षा करने की कोशिश कर रही है.
रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला
यह पहला मौका नहीं है जब रूस ने यूक्रेन पर जोरदार हमला किया है. 4 जुलाई को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था. इस हमले में 23 लोग घायल हुए थे, और राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में भारी नुकसान हुआ था. रूस ने इस हमले में 550 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनमें से अधिकांश शाहिद ड्रोन थे, जबकि 11 मिसाइलें भी दागी गई थीं. यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत के कुछ घंटों बाद हुआ था, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा उलटफेर था.
यूक्रेन का पलटवार: रूस पर बड़ा हमला
रूस के हमलों के बाद, यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर हमला करने का दावा किया. यूक्रेनी सेना ने रूस के वोरोनिश क्षेत्र स्थित बोरिसोग्लबस्क एयरबेस पर हमला किया. यह एयरबेस रूस के एसयू-34, एसयू-35एस और एसयू-30एसएम लड़ाकू विमानों का प्रमुख अड्डा है. यूक्रेनी सैन्य जनरल स्टाफ ने इस हमले को रूस के खिलाफ एक जवाबी कदम के रूप में प्रस्तुत किया है.
ये भी पढ़ें: बच्चे पैदा करने पर स्कूली लड़कियों को पैसे क्यों दे रहा रूस, जानिए इस योजना के पीछे क्या है पुतिन का मकसद?