Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध दिन-ब-दिन और भयावह होता जा रहा है. हालिया घटनाक्रम में, रूस ने उत्तर यूक्रेन के प्रिलुकी शहर पर गुरुवार तड़के भीषण ड्रोन हमला किया, जिसमें एक साल के मासूम बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. हमले में कई मकानों को भारी नुकसान हुआ और दर्जनों घायल हैं.
ड्रोन हमले ने मचाया तबाही का मंजर
यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नर वियाचेस्लाव चौस ने बताया कि शाहेद सीरीज के छह ड्रोन ने एक साथ प्रिलुकी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. आग लगने से मकानों और वाहनों को भारी क्षति पहुंची. हमले में छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"These children were killed by Russia with its war" - Zelensky on the Day of Remembrance of Children. russian society must be punished collectively, with more sanctions, reparations & economic privations. They must become pariahs for the next 500 years. pic.twitter.com/guKpDWkAZl
— TheLvivJournal (@LvivJournal) June 4, 2025
इसी दिन कुछ घंटे बाद, यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में भी रूसी ड्रोन हमले हुए, जिनमें 17 लोग घायल हुए. क्षेत्रीय अधिकारी ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि घायलों में बच्चे, एक गर्भवती महिला और 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. हमला स्लोबिदस्की जिले में अपार्टमेंट परिसरों को निशाना बनाकर किया गया, जिससे आग लग गई और कई वाहन जलकर राख हो गए.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का पलटवार
इन हमलों से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि रूस के हवाई अड्डों पर हाल ही में यूक्रेन द्वारा किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
ट्रंप की प्रतिक्रिया – 'शांति की उम्मीद नहीं'
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस वार्ता पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “पुतिन से मेरी लंबी बातचीत हुई. यह एक अच्छी चर्चा थी, लेकिन इससे तुरंत शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती.” यह पहला मौका है जब ट्रंप ने यूक्रेन द्वारा रूस के भीतर किए गए हमलों पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें: