दूल्हा नहीं गिन पाया पैसे, दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, परिवार समेत लड़के को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला

    लड़की पक्ष की परंपरा के अनुसार दूल्हे को पैसे गिनने दिए गए, लेकिन दूल्हा सही से गिन नहीं पाया, जिससे लड़की ने सख्त निर्णय लिया. उसने कहा कि जो इंसान इतने सरल काम में असमर्थ है, वह जीवनसाथी के रूप में कैसे भरोसेमंद होगा.

    Ruckus during a wedding ceremony bride refuses to marry in Motihari
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में शादी के मौके पर एक ऐसा विवाद सामने आया जिसने शादी की खुशी को तनावरहित कर दिया. बारात आई, जयमाला हुई, लेकिन जैसे ही दूल्हे से पैसों की गिनती कराने की परंपरा निभाने को कहा गया, सब कुछ बिगड़ गया. दूल्हा रुपए गिनने में असमर्थ दिखा, जिससे दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज लड़की के परिवार और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर दूल्हा और उसके परिजनों को बंधक बना लिया.

    इतना आसान काम नहीं कर पाया दूल्हा

    यह घटना पताही थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां घोड़ासाहान के कदमवा गांव से आई बारात में बुधवार की रात को जयमाला के बाद विवाद शुरू हुआ. लड़की पक्ष की परंपरा के अनुसार दूल्हे को पैसे गिनने दिए गए, लेकिन दूल्हा सही से गिन नहीं पाया, जिससे लड़की ने सख्त निर्णय लिया. उसने कहा कि जो इंसान इतने सरल काम में असमर्थ है, वह जीवनसाथी के रूप में कैसे भरोसेमंद होगा.

    पुलिस ने सुलझाया मामला

    इस फैसले से माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई. अंततः ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके परिवार को गांव में ही रोक लिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाना पड़ा. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और दूल्हा पक्ष को सुरक्षित उनके गांव भेजा.

    लोगों ने की दुल्हन के फैसले की तारीफ

    इस घटना ने इलाके में शादी की पारंपरिक रस्मों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आजकल ऐसे मामलों में सावधानी और समझदारी की जरूरत अधिक है ताकि पवित्र रिश्ते टूटने से बच सकें. वहीं, कई लोग दुल्हन के साहस की भी प्रशंसा कर रहे हैं कि उसने अपने जीवन के लिए सही फैसले की हिम्मत दिखाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस विवाद में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और पुलिस ने इसे शांति से निपटाया है. 

    ये भी पढ़ें: पूर्णिया से पटना जा रही कोसी एक्सप्रेस में क्यों मची अफरातफरी? ट्रेन से कूदकर भागने लगे लोग, जानिए पूरा मामला