पूर्णिया से पटना जा रही कोसी एक्सप्रेस में क्यों मची अफरातफरी? ट्रेन से कूदकर भागने लगे लोग, जानिए पूरा मामला

    पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोसी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18626) के एक एसी कोच में अचानक धुआं भरने लगा.

    Kosi Express Purnia to Patna chaos smoke
    Image Source: Social Media

    पटनाः पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोसी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18626) के एक एसी कोच में अचानक धुआं भरने लगा. घटना पुरैनी और गोरगामा के बीच की है, जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पार कर चुकी थी. कोच में धुआं भरते ही यात्री घबरा गए और जान बचाने के लिए दौड़ पड़े. गनीमत रही कि यात्रियों ने समय रहते चेन खींचकर ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

    एसी कोच B-1 बना घटना का केंद्र

    सुबह करीब 20 मिनट की देरी से चल रही कोसी एक्सप्रेस, जैसे ही सिमरी बख्तियारपुर से आगे बढ़ी, तभी उसके AC कोच B-1 में यात्रियों ने अचानक धुआं उठता देखा. शुरुआत में हल्के धुएं को नजरअंदाज किया गया, लेकिन जैसे ही धुआं गाढ़ा होने लगा, यात्रियों में डर का माहौल बन गया. कुछ यात्रियों ने तुरंत इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोका और कोच से बाहर निकल भागे.

    समय रहते हुई कार्रवाई

    घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के ऑन-बोर्ड स्टाफ और नजदीकी स्टेशन कर्मी मौके पर पहुंच गए. कोच की जांच के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया गया. रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति पर तुरंत काबू पाया और ट्रेन को कुछ ही देर में दोबारा रवाना कर दिया गया.

    किसी यात्री को नुकसान नहीं

    रेलवे की तत्परता और यात्रियों की सतर्कता के चलते कोई घायल नहीं हुआ और किसी प्रकार की जान-माल की हानि भी नहीं हुई. हालांकि, धुएं की वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धुएं की वजह क्या थी.

    ये भी पढ़ेंः अर्द्धनग्न अवस्था में पहुंचे किन्नरों ने मचाया तांडव, डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ की बेरहमी से पिटाई; क्या है मामला?