राजस्थान में आयुष अधिकारी के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, एज लिमिट 40 साल, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

    RSSB Rajasthan Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

    RSSB Rajasthan Ayush Officer Recruitment 2025 check details
    Image Source: Freepik

    RSSB Rajasthan Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी पद्धति से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है.

    कुल रिक्तियां और श्रेणीवार विवरण

    • इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1535 पद भरे जाएंगे. 
    • नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 1340 पद हैं.
    • टीएसपी क्षेत्र के लिए 195 पद निर्धारित किए गए हैं.

    शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    • बीएएमएस (BAMS) – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
    • बीएचएमएस (BHMS) – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
    • बीयूएमएस (BUMS) – बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
    • उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

    आवेदन प्रक्रिया

    • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
    • होमपेज पर "Ayush Officer Recruitment 2025 Apply Online" लिंक पर क्लिक करें.
    • रजिस्ट्रेशन करें और जो पंजीकरण नंबर व पासवर्ड मिलेगा, उसे सुरक्षित रखें.
    • फिर पूरा आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें.
    • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
    • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

    आवेदन शुल्क (Application Fee)

    • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – ₹600
    • एससी / एसटी / अन्य आरक्षित वर्ग – ₹400
    • भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है. 

    चयन प्रकिया

    • लिखित परीक्षा – सबसे पहले एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
    • दस्तावेज़ सत्यापन – परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे.
    • मेडिकल परीक्षण – अंतिम चरण में मेडिकल फिटनेस जांच होगी.

    हर चरण को पार करना जरूरी है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी और योग्य उम्मीदवारों के पक्ष में हो. आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए जल्द से जल्द आवेदन करें.

    ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में 4100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई, जानें पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स