RSSB Forest Guard Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक और सर्वेक्षक के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 785 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अगर आप भी इस शानदार अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन के लिए कुछ खास दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
कुल पदों की संख्या और वितरण
इस भर्ती में कुल 785 पद हैं, जिनमें से वनरक्षक (Forest Guard) के 483 पद हैं. वनपाल (Forest Ranger) के 259 पद हैं. सर्वेक्षक (Surveyor) के 43 पद हैं. अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ खास शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का पालन करना होगा. अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना चाहिए और CET 12वीं स्तर एग्जाम भी पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना आवश्यक है. सर्वेक्षक के लिए इंटरमीडिएट के साथ सिविल इंजीनियरिंग में ITI/डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए. वनपाल और सर्वेक्षक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वनरक्षक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर "Apply Online" टैब पर क्लिक करें. आवश्यक जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें. चयन प्रक्रिया और विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां जल्द ही पूरी अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार की बंपर स्कीम, 18 से कम उम्र वाले बच्चों को मिल रहे हर महीने ₹2500, ऐसे करें अप्लाई