ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, लाखों में है सैलरी

    ISRO Vacancy 2025: देश की अंतरिक्ष यात्रा में अपना योगदान देने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी एलपीएससी (LPSC) यूनिट के लिए नई भर्ती निकाली है.

    ISRO Recruitment 2025 Technical Assistant Sub Officer & Other Posts Eligibility Salary & Application Details
    Image Source: Social Media

    ISRO Vacancy 2025: देश की अंतरिक्ष यात्रा में अपना योगदान देने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी एलपीएससी (LPSC) यूनिट के लिए नई भर्ती निकाली है. इसमें टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन समेत कई पद शामिल हैं. इसरो में काम करना न केवल करियर में उन्नति देता है, बल्कि आपको देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका भी देता है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.lpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    पद और योग्यता

    इस भर्ती में पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. 10वीं पास, संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/B.Sc/SSLC, SSC ITI, NTC, NAC वाले आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर प्रासंगिक अनुभव भी अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा.

    आयु सीमा और वेतन

    • आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष (26 अगस्त 2025 तक), आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट.
    • वेतन – ₹35,400 से ₹1,42,400 (पद के अनुसार).

    कार्यस्थल और पोस्टिंग

    यह भर्ती LPSC की वलियमला (तिरुवनंतपुरम के पास) और बेंगलुरु यूनिट के लिए है. नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को LPSC के किसी भी यूनिट में कार्यभार सौंपा जा सकता है. आवश्यकता पड़ने पर, उन्हें इसरो या अंतरिक्ष विभाग के अन्य केंद्रों में भी तैनात किया जा सकता है.

    आवेदन प्रक्रिया

    आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. 12 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे से 26 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे तक. उम्मीदवारों को NCS पोर्टल पर पंजीकरण कर, Apply Now विकल्प से जरूरी विवरण भरना होगा. पासपोर्ट साइज फोटो (40 KB, JPG/JPEG) अपलोड करें, शुल्क जमा करें, प्रीव्यू चेक करें और फॉर्म सब्मिट करें.

    नोट: अधिक जानकारी और विस्तृत विज्ञापन के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें. 

    ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डन चांस, DSSSB में निकली इतने पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई