India vs Australia T20: तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में करारी हार झेलने के बाद भारत की नंबर एक टी20 टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की रोमांचक सीरीज़ में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा लौटाने उतरेगी. यह सीरीज़ बुधवार (29 अक्टूबर) से शुरू हो रही है और पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद मेलबर्न (31 अक्टूबर), होबार्ट (2 नवंबर), गोल्ड कोस्ट (6 नवंबर) और ब्रिस्बेन (8 नवंबर) में मुकाबले होंगे.
टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि वनडे कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. चोटिल हार्दिक पंड्या इस सीरीज़ से बाहर हैं, और उनकी जगह टीम में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. हालांकि, नितीश की बायीं कोहनी की चोट के कारण वह पहले मैच में खेलने में असमर्थ हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम भी है ताकतवर
ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श के नेतृत्व में उतरेगी. टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोश हेज़लवुड पहले दो मैचों में खेलेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल आखिरी तीन मैचों के लिए उपलब्ध होंगे.
भारत का टी20 रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत
पिछले 18 वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 में 32 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 7 जीत हासिल की हैं. कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय में से 9 मैच जीते थे.
अभी तक की सबसे बड़ी जीतों में भारत ने 30 मार्च, 2014 को मीरपुर में 73 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया और सबसे छोटी जीत 23 नवंबर, 2023 को विशाखापत्तनम में 2 विकेट से दर्ज की.
स्टार खिलाड़ियों की चुनौती
टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली अब तक 23 मैचों में 794 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉटसन का 121* रन का सर्वोच्च स्कोर भी यादगार है. भारत के हार्दिक पंड्या का 58.75 का उच्चतम औसत दर्शाता है कि वह सीमित मैचों में कितने असरदार खिलाड़ी हैं.
नज़रें सीरीज़ पर
तीन मैचों की वनडे हार के बाद भारत के पास अब टी20 सीरीज़ में बदला लेने का सुनहरा मौका है. दर्शक और फैंस इस सप्ताह से शुरू होने वाली मुकाबलों में रोमांच, रणनीति और धमाकेदार बल्लेबाज़ी देखने के लिए बेताब हैं.
यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में होगी ट्रंप और शी जिनपिंग की ऐतिहासिक मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?