चुनरी में छुपा लुटेरा मांग रहा था भीख, स्कॉर्पियो छीनकर वसूली थी 10 लाख की रंगदारी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

    Bharatpur News: भरतपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. रंगदारी और लूट के गंभीर मामलों में फरार चल रहे इनामी बदमाश लोकेन्द्र उर्फ लक्की जाट को एक चौंकाने वाले अंदाज में गिरफ्तार किया गया. खास बात यह है कि लक्की ने अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला का भेष धारण कर लिया था और भीख मांगते हुए परिक्रमा मार्ग में छिपा हुआ था.

    Robber arrested in women's dress in Bharatpur
    Image Source: Social Media

    Bharatpur News: भरतपुर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. रंगदारी और लूट के गंभीर मामलों में फरार चल रहे इनामी बदमाश लोकेन्द्र उर्फ लक्की जाट को एक चौंकाने वाले अंदाज में गिरफ्तार किया गया. खास बात यह है कि लक्की ने अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला का भेष धारण कर लिया था और भीख मांगते हुए परिक्रमा मार्ग में छिपा हुआ था. यह गिरफ्तारी जिले के उद्योग नगर थाने की पुलिस ने एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर की.

    फरार बदमाश पर 10 हजार का इनाम

    लोकेन्द्र कई महीनों से फरार था और उस पर उद्योग नगर थाने में अवैध हथियार रखने, डकैती, जबरन वसूली और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं, और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई थी.

    स्कॉर्पियो लूट का सनसनीखेज मामला

    22 जनवरी को इस केस की शुरुआत हुई जब पीड़ित धीरज अपनी स्कॉर्पियो से आ रहे थे. तभी एक क्रेटा कार में बैठे बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूरी आगे चलने के बाद क्रेटा से गोपाल जघीना और कृपाल तमरौली नाम के दो बदमाश उतरे और जबरदस्ती धीरज की स्कॉर्पियो में बैठ गए. इसके बाद लोकेन्द्र उर्फ लक्की और उसका साथी हिम्मत भी स्कॉर्पियो में आए. गाड़ी को मथुरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रोककर बदमाशों ने धीरज से कार की चाबी छीन ली और स्कॉर्पियो कार लूट ली.

    लुटेरों ने धीरज को 10 लाख रुपए की रंगदारी देने की धमकी दी और यहां तक कि उनकी नजदीक पिस्टल से गोली भी चलाई, जो कि धीरज के कान के पास से निकल गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू हो गई.

    लक्की की गिरफ्तारी के लिए चली सघन तलाश

    पुलिस ने इस मामले में पहले ही कृपाल सिंह, मोहित सिंह और गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया था. लेकिन लोकेन्द्र और हिम्मत लगातार फरार थे. शुक्रवार 30 मई को पुलिस को अहम सूचना मिली कि लोकेन्द्र महिला के कपड़े पहनकर परिक्रमा मार्ग में भीख मांग रहा है. तुरंत ही उद्योग नगर थानाध्यक्ष गंगासहाय और उनकी टीम मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई करते हुए लक्की को दबोच लिया. गिरफ्तारी के वक्त लोकेन्द्र सलवार-सूट पहने और सिर पर चुनरी ओढ़े हुए था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. फिलहाल पुलिस उससे रंगदारी और लूट के मामलों की गहन पूछताछ कर रही है.

    क्रेटा कार बरामद नहीं हुई

    पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार अभी तक बरामद नहीं हो सकी है. मामले की छानबीन जारी है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि लूटपाट में शामिल बाकी बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: 28 लाख की नौकरी छोड़कर बना ठग, मिला IITian दोस्त का साथ, ऐसे बिछाया 400 करोड़ की हेराफेरी का जाल