फ्रैक्चर के बावजूद चहल ने खेला पूरा सीजन, रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

    आईपीएल 2025 का समापन भले ही आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में एक और कहानी पीछे रह गई — वो थी युजवेंद्र चहल की जज़्बे और हौसले की. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चहल ने न सिर्फ टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि खुद गंभीर शारीरिक चोटों के बावजूद मैदान में डटे रहे.

    RJ Mahvash Post on Yuzvender chahal player entire ipl season
    Image Source: Social Media

    आईपीएल 2025 का समापन भले ही आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में एक और कहानी पीछे रह गई — वो थी युजवेंद्र चहल की जज़्बे और हौसले की. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चहल ने न सिर्फ टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि खुद गंभीर शारीरिक चोटों के बावजूद मैदान में डटे रहे. उनकी इस संघर्षपूर्ण यात्रा पर अब आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया है.

    इंस्टाग्राम पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें और जज़्बाती कैप्शन

    आरजे महवश, जिन्हें युजवेंद्र चहल की करीबी दोस्त माना जाता है, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अनसीन फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो न सिर्फ चहल, बल्कि टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स के अन्य खिलाड़ियों के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों से ज्यादा ध्यान खींचा उनके कैप्शन ने, जिसमें उन्होंने चहल के संघर्ष की पूरी कहानी बयां की.

    तीन फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में डटे रहे चहल

    महवश ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि चहल को दूसरे ही मैच में पसलियों में फ्रैक्चर हुआ था और बाद में गेंदबाज़ी करते समय उंगली में भी चोट आई. बावजूद इसके, उन्होंने पूरे सीजन मैदान में उतरने का फैसला किया और हर मैच में टीम के लिए जी-जान लगाई.

    उन्होंने लिखा, इस लड़के ने तीन फ्रैक्चर के साथ सीजन खेला. हमने उसे दर्द में तड़पते देखा, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा. वो आखिरी गेंद तक लड़ा. ‘इनके जैसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करना फख्र की बात है’ अपने भावनात्मक पोस्ट में महवश ने आगे लिखा, आपके भीतर जो योद्धा भावना है, वो काबिल-ए-तारीफ है. इस टीम ने आखिरी गेंद तक जूझकर खेला. इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट करना गर्व की बात रही. इन सभी लोगों ने मेरे दिल में खास जगह बना ली है.” पोस्ट के अंत में महवश ने RCB को ट्रॉफी जीतने की बधाई भी दी और लिखा, अगले साल फिर मिलते हैं.

    फैंस ने किया चहल और महवश को सपोर्ट

    महवश का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और हजारों फैंस ने चहल की हिम्मत और जुझारूपन की तारीफ की. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि चहल जैसे खिलाड़ी ही असली हीरो हैं, जो दर्द में भी टीम के लिए खड़े रहते हैं.

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर बायोपिक 'अजेय' का टीज़र रिलीज़, कब होगी फिल्म रिलीज?