योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर बायोपिक 'अजेय' का टीज़र रिलीज़, कब होगी फिल्म रिलीज?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक ऐसी घोषणा हुई जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है.

    Ajey cm yogi biopic movie teaser released know when movie released
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक ऐसी घोषणा हुई जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है. टीज़र में उनके जीवन की असाधारण यात्रा को बेहद भावनात्मक और प्रेरक अंदाज़ में दिखाया गया है. फिल्म उनके संन्यासी बनने से लेकर देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी को छूती है.

    त्याग और तपस्या की कहानी

    टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण युवा, जो आत्मिक ज्ञान की तलाश में सब कुछ छोड़ देता है, समय के साथ जनआंदोलन की आवाज़ और बाद में एक शक्तिशाली नेता बन जाता है. फिल्म में उनका बचपन, गुरुओं से मिला मार्गदर्शन, गोरखनाथ पीठ से जुड़ाव और राजनीतिक सफर—हर चरण को छूने की कोशिश की गई है.

    अनंत विजय जोशी निभा रहे योगी का किरदार

    इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अभिनेता अनंत विजय जोशी निभा रहे हैं. भगवा वस्त्र, माथे पर तिलक, कानों में बाली और साधु-स्वरूप अंदाज़ में उनका लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके अभिनय और लुक की तारीफ कर रहे हैं.

    सशक्त डायलॉग्स से भरपूर टीज़र

    टीज़र के अंत में अभिनेता परेश रावल का डायलॉग फिल्म के सार को खूबसूरती से बयां करता है. "वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसे चाहते थे. वो शिष्य बनने आया था, पर जनता ने उसे सरकार बना दिया. वहीं फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के अन्य कलाकारों में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह और सरवर आहूजा जैसे कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे.

    कौन हैं निर्देशक और निर्माता?

    इस प्रेरणादायक फिल्म का निर्देशन किया है 'महारानी 2' फेम रवींद्र गौतम ने, जबकि निर्माण का जिम्मा रितु मेंगी और सम्राट सिनेमैटिक ने संभाला है.

    मेकर्स का संदेश

    फिल्म के टीज़र के साथ मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा "जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी – जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया. योगी जी के जन्मोत्सव पर प्रस्तुत है हमारी कहानी का आरंभ."