8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बॉर्डर 2' का कहर, जानें अबतक कितना कर लिया है कलेक्शन

Border 2 Box Office: सनी देओल स्टारर और अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के अपने सात दिन पूरे कर लिए हैं. देशभक्ति के जोश और दमदार एक्शन से सजी इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रही और पहले ही हफ्ते में इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

bollywood update Border 2 continues to wreak havoc at the box office even on the 8th day
Image Source: Social Media

Border 2 Box Office: सनी देओल स्टारर और अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के अपने सात दिन पूरे कर लिए हैं. देशभक्ति के जोश और दमदार एक्शन से सजी इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रही और पहले ही हफ्ते में इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. अब फिल्म दूसरे हफ्ते में कदम रख चुकी है और सभी की नजर इसके आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन पर टिकी है.

‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही 30 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग दर्ज की थी, जिससे साफ हो गया था कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. दूसरे दिन कमाई में और उछाल आया और फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपये बटोरे. वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरे दिन फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई, ओपनिंग से ही दिखा दम

इसके बाद चौथा दिन यानी सोमवार भी फिल्म के लिए शानदार साबित हुआ और ‘बॉर्डर 2’ ने 59 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. हालांकि, वीकडेज शुरू होते ही कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. पांचवें दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए, जबकि छठे दिन इसका कलेक्शन 13 करोड़ रुपये रहा.

सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इन सभी आंकड़ों को मिलाकर ‘बॉर्डर 2’ ने अपने पहले हफ्ते में भारत में कुल 224.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की कतार में खड़ा कर देता है.

दूसरे शुक्रवार की धीमी शुरुआत, लेकिन उम्मीद कायम

अब फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार यानी आठवें दिन दोपहर 3 बजे तक ‘बॉर्डर 2’ करीब 1.74 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. माना जा रहा है कि शाम और रात के शोज में कलेक्शन में और इजाफा हो सकता है. हालांकि, फाइनल आंकड़े देर रात तक ही सामने आएंगे. अब तक के कलेक्शन को जोड़ें तो फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225.99 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है.

दूसरे शुक्रवार को ऑक्यूपेंसी में आई गिरावट

दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही फिल्म की ऑक्यूपेंसी में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को मॉर्निंग शोज में हिंदी ऑक्यूपेंसी लगभग 6.58 प्रतिशत रही. यह फिल्म के अब तक के सफर में सबसे कम ऑक्यूपेंसी मानी जा रही है. हालांकि, वीकेंड में दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद अब भी बनी हुई है.

क्या ‘मर्दानी 3’ बनेगी चुनौती?

दिलचस्प बात यह है कि इसी शुक्रवार रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस नई रिलीज का असर ‘बॉर्डर 2’ के कलेक्शन पर पड़ेगा. हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए ‘बॉर्डर 2’ पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं होगा.

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ दूसरे शुक्रवार को भी 8 से 10 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है और आठ दिनों में इसका कुल कलेक्शन 230 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

दमदार स्टार कास्ट बनी फिल्म की बड़ी ताकत

‘बॉर्डर 2’ की सफलता के पीछे इसकी मजबूत स्टार कास्ट भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं फीमेल लीड में मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा ने भी प्रभावशाली अभिनय किया है.

23 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म देशभक्ति, इमोशन और बड़े पैमाने पर तैयार किए गए वॉर सीक्वेंस की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में अब तक कामयाब रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे हफ्ते में ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कितनी मजबूत बनाए रख पाती है.

ये भी पढ़ें- Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने पहले हफ्ते में तोड़ा 'धुरंधर' और छावा' का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन