15 प्रतिशत सस्ता खाना, Zomato और Swiggy को टक्कर देगा Rapido; शुरू करने जा फूड डिलीवरी सर्विस

    Rapido Food Delivery Service: बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए मशहूर Rapido अब फूड डिलीवरी के क्षेत्र में उतर चुकी है. कंपनी ने अपनी नई फूड डिलीवरी सर्विस Ownly की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है.

    Rapido Food Delivery Service starts compition to zomato and swiggy
    Image Source: Freepik

    Rapido Food Delivery Service: बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए मशहूर Rapido अब फूड डिलीवरी के क्षेत्र में उतर चुकी है. कंपनी ने अपनी नई फूड डिलीवरी सर्विस Ownly की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है. फिलहाल यह सेवा केवल चुनिंदा इलाकों तक सीमित है, लेकिन इसका मकसद सीधे Swiggy और Zomato जैसी बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियों को चुनौती देना है.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, Ownly ग्राहकों को लगभग 15 प्रतिशत कम कीमत पर खाना उपलब्ध कराएगी. इसका मुख्य कारण है कि Rapido रेस्टोरेंट से भारी कमीशन नहीं लेता. जहां अन्य प्लेटफॉर्म रेस्टोरेंट से 30 प्रतिशत तक कमीशन वसूलते हैं, वहीं Ownly प्रति ऑर्डर एक निश्चित शुल्क मॉडल पर काम करेगा.

    15 फीसदी तक सस्ता खाना

    इसके अलावा, Rapido डिलीवरी जोन को सीमित रखेगा. इससे दो बड़े फायदे होंगे. ईंधन और समय की बचत होगी, जिससे डिलीवरी तेज़ होगी. मेन्यू और रेस्टोरेंट मार्जिन को इस तरह तैयार किया जाएगा कि ग्राहकों को अधिकतम लाभ मिले. इस रणनीति से ऐसा प्रतीत होता है कि Rapido का यह कदम Swiggy और Zomato के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

    सर्विस फिलहाल किन इलाकों में उपलब्ध है

    Ownly को Rapido की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Ctrlx Technologies के माध्यम से लॉन्च किया गया है. फाउंडर और CEO अरविंद सांका के अनुसार, इस सेवा की शुरुआत बेंगलुरु के निम्नलिखित इलाकों में की गई है. Byrasandra, Madiwala (BTM लेआउट), Tavarekere, Koramangala, Hosur Sarjapura Road (HSR लेआउट)

    Rapido की अन्य सेवाएं

    2015 में बाइक टैक्सी के रूप में शुरुआत करने के बाद, Rapido ने धीरे-धीरे अपने व्यवसाय का विस्तार किया. अब कंपनी ऑटो रिक्शा, पार्सल डिलीवरी, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स और कैब सेवाओं में भी सक्रिय है. इसके अलावा, Rapido ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बैटरी-स्वैपिंग समाधान के लिए ताइवान की Gogoro कंपनी के साथ साझेदारी भी की है. इस नए प्रयास के साथ Rapido न केवल फूड डिलीवरी मार्केट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है, बल्कि ग्राहकों को तेज़, सस्ता और भरोसेमंद विकल्प भी देना चाहती है.

    यह भी पढ़ें: हर बार Spam Calls? अब नहीं! जानिए अपने स्मार्टफोन में इसे बंद करने का तरीका