Ranchi News: रांची की सदर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. यहां 50 वर्षीय पुरुष और उसके दो बेटों ने मिलकर 30 साल की युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका के परिजन सदमे में हैं और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानिए कैसे एक उधार का विवाद और ब्लैकमेलिंग ने इस खौफनाक घटना को जन्म दिया.
पानी टंकी के पास मिली महिला की लाश
29 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी पानी टंकी के पास एक महिला का खून से लथपथ शव मिला. महिला की गला रेतकर की गई हत्या ने सभी को हैरान कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन तीन दिनों तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई. अंततः एसएसपी रांची के आदेश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जो मामले की तह तक पहुंची.
उधार का विवाद और ब्लैकमेलिंग
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मृतका तनुश्री और आरोपी जयपाल सिंह के बीच अच्छे संबंध थे. लेकिन तनुश्री ने जयपाल को 80 हजार रुपए उधार दिए थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे. तनुश्री ने पैसों की मांग को लेकर जयपाल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उनके रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रख देगी.
तीनों बाप-बेटों की मिलीभगत
जैसे ही जयपाल इस ब्लैकमेलिंग से परेशान हुआ, उसने अपने दोनों बेटों धीरज और करण के साथ मिलकर तनुश्री की हत्या की साजिश रची. उन्होंने हत्या के बाद तनुश्री के मोबाइल की सिम निकालकर अपने फोन में डाल ली और फोन पे के जरिए उसके खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पूरी योजना फेल हो गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की तत्परता से सुलझा केस
रांची सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि जांच टीम ने तकनीकी सहायता और सबूतों के आधार पर आरोपी बाप-बेटों को जल्द पकड़ लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामग्री बरामद कर ली है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बहराइच में 6 लोगों की मौत से सनसनी, पहले दो लड़कों को गड़ासे से काटा, फिर खुद को परिवार समेत लगा ली आग