Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने दो नाबालिग लड़कों की हत्या करने के बाद अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे कुल छह लोगों की मौत हो गई. इस वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
कैसे हुई यह दर्दनाक वारदात?
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विजय कुमार ने खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर दो किशोरों, सूरज यादव (14 वर्ष) और सनी वर्मा (13 वर्ष) को गड़ासे से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह अपने घर वापस जाकर पत्नी और दो बेटियों के साथ कमरे में बंद हो गया और घर में आग लगा दी. आग की चपेट में आकर विजय कुमार, उसकी पत्नी और उनकी दो बेटियां जिंदा जल गईं. साथ ही घर में बंद चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई.
गांव में छाया मातम
गांव में सुबह होते ही चीख-पुकार और आग की लपटें देखने के लिए लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. किशोरों के खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों की सांसे थम गईं. पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया और मृतकों के शव बाहर निकाले. इस भयानक हादसे से पूरा गांव गमगीन और स्तब्ध है.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: UP में आसमानी आफत ने बरपाया कहर, बिजली गिरने से 16 की मौत, 40 जिलों में अगले 3 दिन पड़ सकते हैं भारी